Manu Bhaker Bronze Medal: मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मेडल जीतने के बाद सरकारी नौकरी का ऑफर मिला है. लेकिन इन दोनों नौकरी को न करने का फैसला किया है.
Manu Bhaker Bronze Medal: भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शूटिंग से तीन मेडल मिले. भारत को सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. मनु और सरबजोत सिंह ने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. इन दोनों को हरियाणा सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है. लेकिन दोनों ही नौकरी करने से इंकार कर दिया है. सरबजोत और मनु ने नौकरी ऑफर न स्वीकार करने का कारण भी बताया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने इस मसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”इन दोनों खिलाड़ियों को नौकरी जॉइन करना मुश्किल है. ये दोनों मेडल के लिए खेल रहे हैं.” मनु और सबरजोत सिंह का कहना है कि वे दोनों गोल्ड मेडल के लिए खेल रहे हैं, न की नौकरी के लिए. मनु और सबरजोत को खेल विभाग में डिप्टी डारेक्टर की पोस्ट ऑफर की गई थी. इन दोनों से पहले और भी एथलीट्स को नौकरी का ऑफर मिल चुके हैं.
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. भारत 3 मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. भारत को एक ब्रॉन्ज मेडल रेसलिंग से मिला हैं. वहीं एक मेडल हॉकी से मिला है. टीम इंडिया को जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल मिला है. स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल दिखाया था. हालांकि वे गोल्ड जीतने से चूक गए.
अगर मेडल टैली पर नजर डालें तो इसमें चीन सबसे ऊपर है. चीन ने कुल 90 मेडल जीते हैं. इसमें 39 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज हैं. दरअसल मेडल टैली में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाला देश सबसे ऊपर रहता है. यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने 38 गोल्ड समेत 122 मेडल जीते हैं. इसमें 42 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 18 गोल्ड जीते हैं. उसने कुल 50 मेडल जीते हैं. इसमें 18 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं.