Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ दिल्ली में कैंडल मार्च, FAIMA ने की CBI जांच की मांग

Delhi Doctors Protest: FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि हमारी मांग यह है कि मृतक के माता-पिता को एक  करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए. हत्यारोपी को सख्स से सख्त सजा दिलाए पुलिस.

Delhi Doctors Protest News: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर की मौत के खिलाफ शनिवार को दिल्ली में रेसिडेंट डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला.

FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और संवेदनशील मामला है. FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है. 

डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि हमारी दूसरी मांग यह है कि मृतक के माता-पिता को एक  करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को तुरंत सस्पेंड किया जाए. 

अस्पताल प्रशासन पर लगे ये आरोप

FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा, “बंगाल में निर्भया पार्ट 2 हुआ है. पूरा मेडिकल समुदाय पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. हम लगातार मेडिकल छात्रों से बात कर रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं कि अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की है.” 

डॉक्टर की हत्या गहरी साजिश

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलना और शरीर पर खरोंच और घाव के निशान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उसकी मौत के पीछे कुछ गहरी साजिश या अपराध हो सकता है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली सहित देशभर में कैंडल मार्च 

इस घटना के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स की तरफ से आवाज उठाई जा रही है जिसमें अलग-अलग मेडिकल एसोसिएशन ने भी सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर की मौत पर कड़ी कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है.

शनिवार शाम देश भर के कई बड़े अस्पतालों ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की. 

बेंगलुरु के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल, जीएमसीएच चंडीगढ़ ने समर्थन में कैंडल मार्च और इसके विरोध में कलाई में रिबन बांध के काम किया. 

इसके अलावा, IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), FAIMA (फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन), मोतीलाल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चंडीगढ़, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज रायपुर, आरडीए एम्स ऋषिकेश आदि एसोसिएशंस ने लेटर जारी कर सबसे पहले इस मामले में सीबीआई जांच और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.