Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

मानसून सत्र खत्म होने के बाद संसद में हुई ‘टी पार्टी’, पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत ये नेता हुए शामिल

संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को खत्म हो गया. इसके बाद संसद में टी पार्टी का आयोजन किया गया. इस अनौपचारिक बैठक के दौरान राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से यूक्रेन युद्ध और गाजा को लेकर भी सवाल किया.

संसद के मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद सदन भवन में टी पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम पार्टियों के नेता शामिल हुए. यह एक अनौपचारिक बैठक थी. इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों के कई नेता शामिल हुए थे.

22 जुलाई से लोकसभा सभा का मानसून सत्र शुरू हुआ था. ये सत्र 12 अगस्त तक चलने वाला था, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को ही स्पीकर ओम बिरला ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

राहुल- PM मोदी ने एक दूसरे को किया नमस्ते

जानकारी के अनुसार, PM मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक-दूसरे का अभिवादन ‘नमस्ते’ कहकर दिया. इसके बाद दोनों ही कैमरे की तरफ देख कर हंस दिए. सोफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे, जबकि उनके बगल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला थे. अगर राहुल गांधी की बात करें तो वो प्रधानमंत्री के दाईं ओर एक कुर्सी पर बैठे थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.