Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

मनीष सिसोदिया कब आएंगे जेल से बाहर? सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत

Manish Sisodia Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उन्हें शराब नीति मामले में शर्तों के साथ जमानत दे दी है.

Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दे दी है. वहीं अब सवाल ये है कि सिसोदिया जेल से आखिर कब बाहर आएंगे.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ये संभावना है कि मनीष सिसोदिया आज ही जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया को रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

सत्य की जीत हुई- AAP
उधर, आम आदमी पार्टी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत करार दिया है. आप के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा गया है, ”दिल्ली वालों की दुआएं कामयाब हुईं. तमाम झूठ औऱ षडयंत्रों का जाल तोड़कर 1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी.’

‘ उधर, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ”आज सत्य की जीत हुई है. इस मामले में कोई सच्चाई नहीं थी. हमारे नेताओं को ज़बरदस्ती जेल में रखा गया था. मनीष सिसोदिया जी को साज़िशन 17 महीने जेल में रखा गया. क्या BJP और नरेंद्र मोदी, मनीष जी के इन 17 महीनों का हिसाब देंगे?”

संजय सिंह ने कहा, ”मनीष जी यह 17 महीने दिल्ली के स्कूलों को बनाने में लगाते लेकिन बीजेपी ने इन्हें बर्बाद कर दिया. मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट को नमन करूंगा. कोर्ट के इस फ़ैसले से दिल्ली का एक-एक नागरिक खुश है.

इसके साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और सत्येंद्र जैन जी को भी जल्द न्याय मिलेगा और वह भी बाहर आएंगे.” वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलना राहत की बात है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.