Paris Olympic 2024: विनेश फोगाट इंडिया की फीमेल रेसलर हैं. बुधवार को वह 50 किलो वीमेंस कैटेगरी की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गईं. उन्हें ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया.
Paris Olympic 2024: ओलंपिक गेम्स में भारत की रेसलर विनेश फोगाट का न सिर्फ सपना टूटा है, बल्कि बड़ा मेडल भी छूटा है. बुधवार (सात अगस्त, 2024) को वह ओवरवेट होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं. जैसे ही यह खबर सामने आई तो न सिर्फ विनेश फोगाट के फैंस और खेल प्रेमी बल्कि देश की नामचीन हस्तियों के भी दिल टूट गए. उन्हें इस दौरान मानो झटका सा लगा हो. हालांकि, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह चैंपियंस की चैंपियन हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट के जरिए कहा, “विनेश फोगाट, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दर्द देने वाला है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते, जो मैं फिलहाल अनुभव कर रहा हूं. मैं इसके साथ ही जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. आप मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.”
PM नरेंद्र मोदी का X पोस्ट:
विनेश फोगाट 50 किलो महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हुई हैं. वजह- उनका वजन है. ओवरवेट होने के चलते वह डिसक्वालीफाई की गईं. उनका फाइनल से पहले बाहर होना न सिर्फ निजी नुकसान है बल्कि भारतीय कुश्ती और देश के लिए भी बहुत बड़ा झटका है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ और सिर्फ एक कदम दूर थीं.