Day 11 Paris Olympics 2024: आज यानी 06 अगस्त को ओलंपिक में भारत का 11वां दिन होगा. आज नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे. इसके अलावा मेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलेगी.
Paris Olympics 2024 Day 11 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 10वें दिन कुछ निराशाएं हाथ लगीं, तो कुछ एथलीट्स ने मेडल की तरफ कदम बढ़ाया. अब तक भारत के खाते में 3 मेडल आ चुके हैं. अब आज यानी ओलंपिक के 11वें दिन (06 अगस्त, मंगलवार) भारत के कई स्टार मैदान पर दिखाई देंगे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक्शन में नज़र आएंगे. इसके अलावा स्टार महिला पहलवान विनेशा फोगाट का भी आज एक्शन देखने को मिलेगा. इसके अलावा गोल्ड मेडल की तरफ बढ़ रही हॉकी टीम आज सेमीफाइनल खेलेगी.
एथलेटिक्स में पहले भाला फेंक किशोर जेना का एक्शन दिखाई देगा, जो दोपहर 1:50 बजे से एक्शन में होंगे. फिर दोपहर 3:20 बजे से नीरज चोपड़ा का एक्शन देखने को मिलेगा. भारतीय फैंस नीरज चोपड़ा के एक्शन का लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. नीरज भाला फेंक के ग्रुप-बी में मौजूद हैं, जबकि किशोर जेना ग्रुप-ए का हिस्सा हैं.
इसी बीच कुश्ती में विनेश फोगाट का एक्शन दिखेगा, जो दोपहर 2:44 बजे से महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड-16 के लिए मुकाबला करेंगी. राउंड-16 में फोगाट के सामने जापान की युई सुसाकी होंगी. फिर रात में 10:30 बजे से भारतीय हॉकी टीम का एक्शन देखने को मिलेगा. अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर होगी. सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की चुनौती होगी.
पेरिस ओलंपिक में 06 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – किशोर जेना – दोपहर 1:50 बजे
महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 – किरण पहल – दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 बजे.
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – भारत बनाम चीन – दोपहर 1:30 बजे.
कुश्ती
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी – दोपहर 2:44 बजे
महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.
हॉकी
मेंस सेमीफाइनल – भारत बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे.