Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Stock Market Crash: सरकारी और प्राइवेट बैंकों के शेयर बुरी तरह लुढ़के, बैंक निफ्टी को 1250 अंकों की चपत

Bank Nifty: सोमवार को निफ्टी लगभग 619 अंक और सेंसेक्स 2080 अंक नीचे जाकर कारोबार कर रहा है. इस दौरान बैंक निफ्टी भी नीचे गया है. सरकारी और प्राइवेट बैंकों का बुरा हाल हुआ है.

Bank Nifty: सोमवार का दिन शेयर मार्केट के लिए अब तक बहुत बुरा साबित हुआ है. शेयर मार्केट ने लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को झटका दिया है. निफ्टी (Nifty) लगभग 619 अंक लुढ़क चुका है और सेंसेक्स (Sensex) 2080 अंक नीचे जाकर कारोबार कर रहा है.

इस दौरान बैंक निफ्टी (Bank Nifty) को 1250 अंकों से ज्यादा की चपत लग चुकी है. पब्लिक सेक्टर बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंकों का भी बुरा हाल हुआ है. 

सरकारी बैंकों के शेयरों का बुरा हाल

सरकारी बैंकों के शेयरों का मार्केट पर बुरा हाल है. बैंक ऑफ इंडिया (BoI), पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एसबीआई का शेयर लगभग 4.4 फीसदी, पीएनबी का 4.7 फीसदी, केनरा बैंक का 4.6 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा का 1.7 फीसदी नीचे जा चुका है. 

लुढ़क रहे प्राइवेट सेक्टर बैंकों के शेयर

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 2.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.92 फीसदी, यस बैंक (Yes Bank) 7.35 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) लगभग 3 फीसदी नीचे फिसलकर कारोबार कर रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट के संकेतों के चलते यह गिरावट आई है.

अमेरिका में मंदी की आशंका, इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध और अमेरिका एवं चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने स्थिति में आग में घी डालने का काम किया है. ग्लोबल मार्केट के साथ ही दलाल स्ट्रीट भी भरभराकर नीचे आ गया है. 

बाय ऑन डिप रणनीति पर काम करें निवेशक 

स्टॉक मार्केट विशेषज्ञों ने एसबीआई, बीओबी, केनरा और यूनियन बैंक के लिए बाय ऑन डिप रणनीति पर काम करने को को कहा है. लोग ग्लोबल संकटों के चलते प्रॉफिट बुकिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. मगर, सरकारी बैंकों को क्वालिटी स्टॉक में गिना जाता है. ऐसे में इनमें आगे फिर से तेजी आने की पूरी उम्मीद है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.