Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Paris Olympics 2024: अगर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो ‘फ्री’ में मिलेगा दुनिया के किसी भी देश का वीजा, जानें ऑफर

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाते हैं, तो उस उपलक्ष में सभी भारतीयों को दुनिया के किसी भी देशा का फ्री वीजा मिलेगा.

Neeraj Chopra Gold In Paris And Free Visa For All: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में अब तक 3 मेडल आ चुके हैं. भारत ने अब तक ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. अब भारतीय फैंस को गोल्ड मेडल का इंतज़ार है. गोल्ड मेडल के लिए फैंस स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत था. अब अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भी गोल्ड जीत जाते हैं, तो उससे देशवासियों को खुशी के साथ-साथ बड़ा फायदा भी होगा. दरअसल नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने से सभी भारतीयों को दुनिया के किसी भी देश का वीजा फ्री में मिलेगा. 

दरअसल भारतीय मूल के वीजा स्टार्टअप एटलस के सीईओ मोहक नाहटा ने इस बात का वादा किया कि अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं, तो भारत के सभी नागरिकों को दुनिया के किसी भी देश का फ्री वीजा दिया जाएगा. मोहक नाहटा ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट के ज़रिए इस बारे में बात की. पहले उन्होंने एक पोस्ट की थी, जिसमें वीजा देने का वादा किया था. अब मोहक नाहटा ने डिटेल में बताया कि कैसे और किसे नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर वीजा मिलेगा.

पहले अपनी लिंक्डइन पोस्ट में मोहक नाहटा ने लिखा था, “अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो मैं निजी रूप से सबको फ्री वीजा भेजूंगा.”

फिर अपनी एक दूसरी पोस्ट में वीजा के बारे में विवरण देते हुए एटलस के सीईओ ने लिखा, “30 जुलाई को मैंने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सभी को फ्री वीजा देने का वादा किया था. उसके बाद से कई लोगों ने इसकी डिटेल के बारे में पूछा था, तो यहां जानिए.”

डिटेल में मोहक नाहटा ने बताया कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड  हासिल करते हैं, तो हम सभी यूजर्स को एक पूरे दिन के लिए एक फ्री वीज़ा देंगे. आगे उन्होंने बताया कि वीजा पूरी तरह से फ्री होगा. इसके आगे कहा गया कि आप किसी भी देश का वीजा ले सकते हैं

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.