Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को दिन के समय मौसम साफ रहेगा. दिल्ली वालों को विगत दिनों की तुलना में आज उमस से राहत मिलने का अनुमान है. नौ अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में रविवार को दिनभर छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
आईएमडी ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के लिहाज से सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है.
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार दिन में जलभराव से संबंधित नौ शिकायतें प्राप्त हुईं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बताया कि उसे रोहिणी क्षेत्र से जलभराव की दो कॉल और पेड़ गिरने की सात कॉल मिलीं.
शहर में आर्द्रता 67 से 85 प्रतिशत के बीच रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 66 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.