Haryana News: हरियाणा की सीएम नायब सिंह सैनी सरकार ने किसानों के लिए राहत की घोषणा की है. प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की गई है.
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और अपने सरकार के कामकाज को गिनाया. इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि अब तक 14 फसल हम एमएसपी पर खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई यानी कुल 24 फसलें हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. इन 24 फसलों को केंद्र सरकार भी MSP पर खरीदती है.
सीएम सैनी ने जनसभा में कहा कि सीएम सैनी ने साथ ही घोषणा की कि 2023 से पहले प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान के लिए 137 करोड़ रुपये एक सप्ताह में दे दिए जाएंगे. सीएम सैनी ने कहा कि 27 जून को घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे. 19 जुलाई को पुराने ट्यूबवेल के खराब होने पर दोबारा किसी और जगह पर बोर करना पड़ता हैं, उन ट्यूबवेलों पर सौर ऊर्जा की शर्त को हटा दी गई है.
खराब ट्रांसफर्मर को बदलेगा बिजली निगम – सीएम सैनी
हरियाणा में इस जनसभा में कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद थे. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान जिनके ट्रांसफर्मर बिजली निगमों द्वारा लगाए गए हैं, उनके खराब होने पर ये ट्रांसफर्मर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे. किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्यूबवेल के लिए 3 स्टार मोटर बेचने वाली देशभर की सभी कंपनियां विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी. किसान किसी भी कंपनी की 3 स्टार मोटर खरीद पाएंगे.
कांग्रेस ने पूंजीपतियों के नाम की जमीन – सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि हमने जो मैनिफेस्टो में कहा था वहा पूरा करने का काम किया है. कांग्रेस हमपर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाती है. उन्होंने (कांग्रेस) किसानों की हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूजंपतियों के नाम कर दिया. हमने किसानों की एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं किया. यह हमारी सरकार की पारदर्शिता है. सीएम सैनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं. हम सब मिलकर उनको जवाब देंगे.