Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

Income Tax Refund: जानबूझकर की जा रही रिफंड का पैसा देने में देरी? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया ये जवाब

Income Tax Refund: कई टैक्सपेयर शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने महीनों पहले इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया, फिर भी उन्हें अब तक रिफंड का पैसा नहीं मिला है, क्योंकि उनका आईटीआर अब तक प्रोसेस नहीं हुआ है…


वित्त वर्ष 2023-24 या आकलन वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. 31 जुलाई को डेडलाइन समाप्त होने से पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरे जाने का नया रिकॉर्ड बन गया और इस बार आंकड़ा 7 करोड़ के भी पार निकल गया. इस बीच टैक्सपेयर रिफंड का पैसा मिलने में हो रही देरी पर सवाल उठाने लगे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इसी तरह इनकम टैक्स रिफंड का पैसा मिलने में हो रही देरी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगा दिया. यूजर का कहना है कि डिपार्टमेंट जानबूझकर रिटर्न को प्रोसेस करने में देरी कर रहा है, जिससे लोगों को रिफंड का पैसा नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूजर के आरोप से इनकार किया है.

आईटीआर फाइलिंग का बना नया रिकॉर्ड

बहरहाल यह साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए शानदार साबित हुआ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, इस साल डेडलाइन गुजरने से पहले यानी 31 जुलाई 2024 तक टैक्सपेयर्स के द्वारा टोटल 7.28 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए. यह पिछले साल की तुलना में 7.5 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल डेडलाइन तक 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न भरे गए थे, जो रिकॉर्ड था. हालांकि अब वह रिकॉर्ड इस साल बेहतर हो चुका है.

टैक्सपेयर लगा रहे ऐसे गंभीर आरोप

एक्स पर रिफंड में देरी को लेकर सवाल उठाते हुए यूजर ने लिखा है- अगर आपके इनकम टैक्स रिटर्न में 5 हजार रुपये से ज्यादा का रिफंड बन रहा है तो उसे भूल जाइए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपका रिटर्न प्रोसेस करने में भी दिलचस्पी नहीं है. हां, अगर आपके आईटीआर में कोई पेयेबल नहीं है यानी कोई रिफंड नहीं बन रहा है, तब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके आईटीआर को 6 घंटे में ही प्रोसेस कर देगा.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- गलत धारणा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक्स पर उक्त पोस्ट पर आपत्ति जताई और रिफंड जारी करने व रिफंड वाले इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस करने में जानबूझकर देरी करने के आरोप को गलत बताया. डिपार्टमेंट ने कहा कि बनाई जा रही राय गलत है. डिपार्टमेंट के लिए रिफंड वाले आईटीआर समेत सभी आईटीआर को तेजी से प्रोसेस करना प्राथमिकता में है.

जारी हुए 1 लाख करोड़ से ज्यादा के रिफंड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस करने के बाद जारी किए गए रिफंड का आंकड़ा भी शेयर किया. उसने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक टैक्सपेयर्स को 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए जा चुके हैं. उनमें से 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड तो बीते 5 दिनों में जारी किए गए हैं. डिपार्टमेंट छोटे या बड़े रिफंड में कोई भेदभाव नहीं करता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.