Bigg Boss OTT 3: बिग बॉय ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप नैजी रहे. वे सना मकबूल से हार गए. हालांकि नैजी विनर बेशक नहीं बने लेकिन वे बिग बॉस ओटीटी 3 से भारी फीस लेकर निकले हैं.
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन भी बीते दिन ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया. इस सीजन ने भी दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दी. 2 अगस्त, 2024 को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए ग्रैंड फिनाले में शो की कंटेस्टेंट सना मकबूल विनर रहीं और उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी भी अपने नाम की. सना के बाद, उनके भमाई यानी नैज़ी फर्स्ट रनर-अप रहे. चलिए यहां जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 से नैजी ने कितनी फीस वसूली.
शो से इतनी फीस लेकर बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आईं नैजी
बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 कंटेस्टेंटम कृतिका मलिक, साई केतन, रणबीर शौरी, नैज़ी और सना मकबूल थे. इनमे से सना मकबूल और नैजी शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट बनें. हालांकि, नैज़ी फर्स्ट रनर अप रहे और शो की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी सना मकबूल ने जीती. वहीं अब शो से 42 दिन रहे रैपर नैजी की भारी भरकम फीस के बारे में पता चला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नैजी ने हर एपिसोड के 1 से 2 लाख रुपये चार्ज किए थे. ऐसे में वे बिग बॉस ओटीटी 3 से बतौर फीस अच्छी खासी रकम लेकर निकले हैं.
नैजी नेटवर्थ
बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप रहे नैजी यानी नावेद शेख एक बेहद पॉपुलर रैपर हैं. साल 2019 में जोया अख्तर द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह-स्टारर, गली बॉय में भी उनके कैरेक्टर का एक फिक्शनल वर्जन दिखाया गया था. इसके अलावा, नैजी ने कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. उन्होंने साल 2015 की फिल्म हे ब्रो के हिट गाने बिरजू से अपनी फिल्म की शुरुआत की, जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, प्रभु देवा और गणेश आचार्य थे.
नैजी की उनके सोशल मीडिया हैंडल पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने अपने रैप सॉन्गस की वजह से नेम-फेम और दौलत कमाई है. उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक नैजी की कुल नेटवर्थ 40-45 करोड़ रुपये हैं. इस वजह से वह शो के अमीर कंटेस्टेंट में से भी एक थे.