Saturday, November 9, 2024
spot_img

Latest Posts

Bihar Weather: बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें किन नदियों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा 

Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को भारी वर्षा और वज्रपात का असर देखा गया. शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


Bihar Weather Update: पिछले दो दिनों से बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश दर्ज हो रही है तो अब बाढ़ के खतरा की भी संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा. जिसमें 6 अगस्त तक दक्षिण बिहार में मानसून अधिक सक्रिय रहने की संभावना है और उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कई जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा तक होने की संभावना है.

कई नदियों में बाढ़ का खतरा

झारखंड के उत्तरी भाग के डाल्टनगंज में बहुत अधिक वर्षा हो रही है, उसका असर राज्य के गया जिले में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार निचले स्तर के कोसी, महानंदा, पुनपुन, सोन नदी और दक्षिण बिहार की कई छोटी नदियों के साथ गया जिले का फल्गु नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और झारखंड उसके आस-पास के इलाकों में डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है, जिसकी वजह से अगले 8 जुलाई तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा.

इन मौसमी घटकों के प्रभाव से आज शनिवार को राज्य में के 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसमें सुपौल, अररिया और किशनगंज में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है. जबकि पूर्णिया मधेपुरा,सहरसा, बांका, जमुई, भागलपुर नाबाद, गया और औरंगाबाद जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा आज राज्य के अन्य सभी जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ में वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करके आज सुबह 6 बजे से राजधानी पटना, नालंदा, सहरसा, मधेपुरा, गया, नवादा ,भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और भागलपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करके वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है. आज दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में 30 से 40 या कुछ-कुछ जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिले के लोगों को बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात से अलर्ट रहने की सलाह दी है.  

बीते शुक्रवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मध्यम स्तर से लेकर कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई तो कई जिलों में वज्रपात का भी असर देखा गया. राजधानी पटना सहित नालंदा, भोजपुर, वैशाली जिले में तेज हवा की गति देखी गई. राज्य के दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा दर्ज की गई इसमें सबसे अधिक नवादा में 82.8 मिलीमीटर, नालंदा 79.8, औरंगाबाद 76.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज हुई. शुक्रवार को सभी जिलों में रुक-रुक कर मध्यम स्तर की वर्ष दर्ज किए गए और पूरे दिन बादल छाए रहे.

मानसून के कारण तापमान में गिरावट 

वहीं राज्य के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. राजधानी पटना में 3.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया .सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान बांका में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जिलों में 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.