Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

Kedarnath Cloudburst: केदारघाटी में श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना की कई टीमें मौजूद, अधिकारी कर रहे निगरानी

Uttarakhand News: केदारघाटी में भारी बारिश का कहर जारी है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है.सेना की कई टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.एसपी और डीएम इसकी निगरानी कर रहे है.

Kedarnath Cloudburst: केदारघाटी में जिला पुलिस व प्रशासन, के सहयोग से यात्रियों को पैदल रास्तों से लाते हुए रेस्क्यू किया जा रहा है.अब तक 425 यात्रियों को लिंचोली एवं भीमबली से हेलीकॉप्टर के द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया है. 1100 यात्रियों को  रेस्क्यू टीमों के सहयोग से विभिन्न स्थानों से पैदल चलकर सोनप्रयाग के लिए पहुंचे हैं. इन सभी को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. 

केदारघाटी में अत्यधिक बारिश के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से रेस्क्यू कर यात्रियों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. अब तक 375 यात्रियों का हैली के माध्यम से तथा 1460 यात्रियों का सफल मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है. इनमें 40 महिलाएं तथा 25 बच्चे भी शामिल हैं. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के स्तर से इस समय शेरसी में मौजूद रहकर सम्पूर्ण रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं.

लोगों को लगातार किया जा रहा रेस्क्यू
एनडीआरएफ, डीडीआरएफए, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. जिनके द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं अतिवृष्टि के बाद तीर्थ यात्रियों ने सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई मदद की सराहना की है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन शहर से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए ललित ने बताया कि वो दर्शन के बाद लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि गौरीकुंड पहुंचने के बाद रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश व ओलावृष्टि के बाद उन्हें 2013 का आपदा जैसा मंजर याद आ गया. लगभग 3 किमी तक प्रशासन की टीमों द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया जो अत्यंत सराहनीय है.

क्या बोले केदारनाथ धाम में पहुंच श्रद्धालु
नेपाल से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे तारकेश्वर सिंह ने बताया कि वह बीती शाम को गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए निकले थे तथा कुछ ही दूरी पर जाने के बाद पहले हल्की तथा फिर भारी बारिश होने से वह वहीं पर रुक गए. इसके बाद भीषण बाढ़ आने से वह रात भर वहीं रूक गए. उन्होंने बताया कि आज सुबह एनडीआरएफ की टीम के पहुंचते ही रेस्क्यू किया गया. जिला प्रशासन एवं रेस्क्यू टीमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन व रेस्क्यू की टीमें पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं रेस्क्यू में लगी समस्त रेस्क्यू टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.


Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.