Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Indias Schedule Olympics 2024 Day 6: आज तीसरा मेडल जीतेगा भारत! स्वप्निल कुसाले समेत इन एथलीटों से उम्मीदें, जानें दिन का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 6: ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारतीय एथलीटों के लिए बेहद शानदार होने वाला है. आज भारतीय एथलीटों के लिए तीन मेडल मैच हैं. इसमें एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन के बीच भी खास मुकाबला है.
Indias Schedule Paris Olympics 2024 Day 6: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब भारत छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. आज यानी 1 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में छठे दिन का इवेंट खेला जाना है. जिसमें 20 से अधिक भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे. आज भारतीय एथलीट तीन इवेंट में पदक के लिए मुकाबला करने वाले हैं.

ये एथलीट पदक के लिए मैदान में उतरेंगे
छठे दिन भारत की पदक जीतने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. आज के तीन पदक मुकाबलों में पांच भारतीय एथलीट मैदान में होंगे. एथलेटिक्स की पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह पदक के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाले हैं. एथलेटिक्स की महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी भी अपना दमखम दिखाएंगी. शूटिंग की पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट में स्वप्निल कुसाले से देश को काफी उम्मीदें हैं.

ये स्टार एथलीट भी होंगे आज एक्शन में
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान की अगली चुनौती से रूबरू होंगे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन, मुक्केबाजी में निकहत जरीन पदक की आस लगाए हुए हैं.

ओलंपिक में लगातार तीसरा पदक जीतने की उम्मीद लगाए बैठी पीवी सिंधु का सामना पहले राउंड में चीन की हे बिंग जियाओ से होगा. पुरुष एकल में देश के दो स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन आमने-सामने होंगे. जबकि पुरुष युगल में चिराग-सात्विक की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में अपनी ताकत दिखाएगी.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिलेगी बेल्जियम से कड़ी चुनौती
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम का अपराजित रिकॉर्ड पेरिस 2024 में बेल्जियम के खिलाफ यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम में चुनौती का सामना करेगा.

भारतीय समयानुसार भारत का आज का शेड्यूल

समयस्पोर्ट्सइवेंटभारतीय एथलीट
11:00 बजेएथलेटिक्सपुरुषों की 20 किमी रेस वॉक, फाइनलपरमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह
12:30 बजेगोल्फपुरुषों का राउंड 1गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा
12:50 बजेएथलेटिक्समहिलाओं की 20 किमी रेस वॉक, फाइनलप्रियंका गोस्वामी
1:00 बजेशूटिंगपुरुषों का 50 मीटर राइफल 3, फाइनलस्वप्निल कुसाले
1:30 बजेहॉकीमेंस पूल बीभारतीय पुरुष हॉकी टीम
2:30 बजेबॉक्सिंगमहिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 16निकहत जरीन
2:31 बजेतीरंदाजीपुरुष एकल राउंड ऑफ 32प्रवीण जाधव
3:10 बजेतीरंदाजीपुरुष एकल राउंड ऑफ 16 (अगर क्वालीफाई किए तब)प्रवीण जाधव (अगर क्वालीफाई किए तब)
3:30 बजेशूटिंगमहिलाओं का 50 मीटर राइफल 3, क्वालिफिकेशनसिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल
3:45 बजेसेलिंगपुरुषों की डिंगी रेस 1विष्णु सरवनन 
शाम 4:30 बजेबैडमिंटनपुरुष युगल क्वार्टरफाइनलसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी
शाम 5:40 बजेबैडमिंटनपुरुष एकल राउंड ऑफ 16एचएस प्रणॉय बनाम लक्ष्य सेन
शाम 5:50 बजेसेलिंगपुरुषों की डिंगी रेस 2विष्णु सरवनन
शाम 7:05 बजेसेलिंगमहिलाओं की डिंगी रेस 1नेत्रा कुमानन
रात 8:13 बजेसेलिंगमहिलाओं की डिंगी रेस 2नेत्रा कुमानन
रात 10:00 बजेबैडमिंटनमहिला एकल राउंड ऑफ 16पीवी सिंधु

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.