UP Assembly Monsoon Session 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. सत्र के कारण लखनऊ के कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.
Lucknow Traffic Update: लखनऊ में चल रहे यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को कई रास्ते पर रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके कारण विधानसभा और हजरतगंज की तरफ आने वाले लोगों को आवाजाही पर रोक रहेगी. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, बंदरिया बाग चौराहे से सामान्य यातायात राज भवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड और विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा. इस तरफ जाने वाले लोग लाल बत्ती चौराहा, कैंट या इंडिया गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे. डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ पार्क और विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. इस तरफ जाने वाले लोग पार्क रोड से मैफैयर तिराहा होकर जा सकेंगे.
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ आने वाली रोडवेज सिटी बसें सिकंदराबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा और विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी. इन बसों को बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, लाल बत्ती चौराहा और कैंट होते हुए जाने की अनुमति है. वहीं रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की और वाहन नहीं जा सकेंगे. इधर जाने वाले वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैया झील या बर्लिंगटन चौराहा, सदर ओवरब्रिज और कैंट होकर जा सकेंगे.
इन रूटों का रखना होगा ध्यान
गोमती नगर की तरफ से आने वाली रोडवेज सिटी बसें सिकंदराबाद चौराहा, हजरतगंज चौराहा से विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी. ये बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका, ओवर ब्रिज, चिरैया झील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए 1090 चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, लाल बत्ती चौराहा और कैंट होकर जा सकेंगी. कैसरबाग तिराहे की ओर से चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज सिटी बसें हैं. हुसैनगंज चौराहा और रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह बसें लोको चौराहा, कैंट, बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग होकर जा सकेंगी.
सिकंदराबाद चौराहे से हजरतगंज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. इस तरफ जाने वाले वाहन सिकंदर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालूअड्डा, गांधी सेतु और चिरैया झील होते हुए जा सकेंगे. परिवर्तन चौक और हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. इधर जाने वाले वाहन कैसरबाग चौराहा, चिरैया झील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, 1090 चौराहा होते हुए गोल क्लब चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, लाल बत्ती चौराहा से कैंट होकर जा सकेंगे.