Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि जेल से धमकी दी गयी है.
Rajasthan CM Death Threat Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. मुख्यमंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा लिया है. मुख्यमंत्री को धमकी भरा कॉल दौसा जेल से आया था. कैदी की पहचान दार्जिलिंग निवासी के रूप में हुई है. धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने दौसा जेल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दौसा जेल से कई मोबाइल भी मिले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी निमो से पूछताछ चल रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को को धमकी मिलने के बाद जांच का जिम्मा पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ को सौंपा गया है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के बाद धमकी देने की वजह का खुलासा हो पायेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पहली बार धमकी नहीं मिली है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया था. कॉलर ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. दूसरी बार मुख्यमंत्री को धमकी जेल के अंदर से आई है. ट्रेस करने पर नंबर दौसा जेल का निकला.
सर्च ऑपरेशन में जेल से फोन बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जेल से मोबाइल फोन जब्त कर लिया. एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि जेल से सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले वाले का नाम है. नीमो रेप के आरोप में बंद है.