Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs SL: यशस्वी की विस्फोटक बैटिंग ने श्रीलंका को किया पस्त, तोड़ दिया शिखर धवन का रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 21 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. साथ ही उन्होंने बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Yashasvi Jaiswal Record: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों पर 40 रन बना डाले. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, भारतीय ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2 बार पावरप्ले ओवर में 40 रनों का आंकड़ा छूने का कारनामा किया है, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल 4 बार कर चुके हैं. इस खिलाड़ी के अलावा रोहित शर्मा ने 4 बार पावरप्ले ओवर में 40 रनों का आंकड़ा छुआ है.

भारत के टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल 4-4 पावरप्ले ओवर में 40 रनों का आंकड़ा छू चुके हैं. इसके बाद शिखर धवन और केएल राहुल का नंबर है.

इन दोनों बल्लेबाजों ने यह कारनामा 2 बार किया है. जबकि वीरेन्द्र सहवाग के अलावा रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने 1-1 बार पावरप्ले ओवर में 40 रनों का आंकड़ा छुआ है.

यशस्वी जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस बल्लेबाज ने 21 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें 37.94 की एवरेज और 164.18 की स्ट्राइक रेट से 683 रन बना चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा एक शतक बना चुके हैं. साथ ही आईपीएल मैचों में भी यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चला है.

इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 52 मैचों में 32.14 की एवरेज और 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1067 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल के नाम 2 शतक दर्ज है. साथ ही 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

हालांकि, पिछले दिनों यशस्वी जायसवाल भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टाइटल अपने नाम किया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.