Jasprit Bumrah Starting Days: जसप्रीत बुमराह ने बताया कि जब उन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया था, तब उन्हें फील्डिंग के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता था.
Jasprit Bumrah’s Career Starting Days: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने करियर का बड़ा राज खोलते हुए बताया कि पहले उन्हें फील्डिंग सेट करना नहीं आता था. हालांकि अब तो बुमराह भारत की कमान भी संभाल चुके हैं. मौजूदा वक़्त में बुमराह भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ और एक सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. बुमराह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज़ हैं.
बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें करियर का शुरुआत में बहुत मदद की. बिल्कुल शुरुआती दिनों बुमराह जब मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, तब उन्हें ज़्यादा कुछ जानकारी नहीं थी, तो वह अक्सर रोहित शर्मा से मदद मांगते थे.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बुमराह ने कहा, “आईपीएल में खेलते वक़्त में रोहित के पास जाता था और फील्ड सेट करने के लिए कहता था. मैं यह गेंद फेंकने जा रहा हूं, आप फील्ड सेट कर दो, मैं आप पर भरोसा करता हूं. आपको जो सही लगे, आप फील्ड सेट करिए.”
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. फिर करीब तीन साल आईपीएल खेलने के बाद बुमराह ने टीम इंडिया में कदम रखा था. अब बुमराह भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. 2016 में भारत के लिए व्हाइट बॉल डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था.
उन्होंने भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 20.7 की औसत से 159 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 88 पारियों में उन्होंने 23.55 की औसत से 149 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 17.74 की औसत से 89 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.28 की रही.
वहीं बुमराह ने 133 आईपीएल मैच भी खेल लिए हैं, जिनकी 133 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 22.52 की औसत से 165 विकेट चटका लिए हैं. आईपीएल में बुमराह की इकॉनमी 7.3 की है.