Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Sawan 2024: सुबह से शिवालयों में दिखी भक्तों की भीड़, कांवड़ यात्रा में गूंजे बम-बम बोले के जयकारे

Sawan 2024: सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. बड़ी संख्या में भक्त कांवड़ यात्रा में शामिल होते है. आगरा मे कांवड़ यात्रा के दौरान चारों ओर बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई दी.


Sawan Somwar 2024: सावन की आज से शुरुआत हो चुकी है और सावन का पहला सोमवार आज है. सावन के पहले सोमवार पर सभी शिवालय में भक्तों का तांता लगा हुआ है. कांवड़ यात्रा और पहले सोमवार को लेकर आगरा में यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है , सभी शिवालय पर पुलिस को तैनात किया गया , सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है , पुलिस के आलाधिकारी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था जा जायजा ले रहे है. आज सावन के पहले सोमवार पर आगरा राजेश्वर महादेव मंदिर का विशाल मेला होता है जिसका आयोजन किया जा रहा है. 

सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. बड़ी संख्या में भक्त कांवड़ यात्रा में शामिल होते है और चारों ओर बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई देती है. भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में अपने आराध्य को खुश करने के लिए गंगा नदी से जल लाकर भगवान भोले नाथ पर चढ़ा रहे है और अपनी मनोकामना को पूर्ण कर रहे है. आज चारों ओर से बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. सावन के पहले सोमवार पर आगरा में भगवान शिव के भक्तों का रेला नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा में बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई दे रही है. 

सावन के चलते रूट में किया गया परिवर्तन
कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों की सेवा के लिए लोग भी सामने आ रहे है जो भक्त कांवड़ लेकर आ रहे है उनकी सेवा की जा रही है. साथ ही शिवालय में भक्तों का सैलाब है. कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार के चलते आगरा की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. आगरा में कांवड़ यात्रा व सावन के पहले सोमवार पर रूट डायवर्ट रहेगा. आगरा शहर में कांवड़ यात्रा और मंदिरों में भक्तों के पहुंचने के दौरान सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर यातायात में परिवर्तन किया गया है. 

इन इलाकों में रूट रहेगा डायवर्ट
डायवर्ट इस प्रकार रहेगा कि जनपद हाथरस की ओर से आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ मथुरा की ओर भेजा जाएगा. मथुरा की ओर से आने वाले वाहन निर्बाध रूप से फिरोजाबाद की ओर जा सकेंगे. अलीगढ़ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को मुड़ी चौराहे होते हुए एत्मादपुर एनएच 19 से होकर निकाला जाएगा. एटा की ओर आने वाले सभी वाहन एत्मादपुर होकर एनएच 19 से होकर निकाले जाएंगे , ग्वालियर / जयपुर की ओर से आने भारी वाहनों को दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच 19 पर निकाला जाएगा , फतेहाबाद की ओर से आने वाले वाहन रिंग रोड से होकर जायेंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.