Parenting Tips: बारिश के मौसम में पेरेंट्स को भूलकर भी कुछ गलतियों को नहीं करना चाहिए. अगर वे ये 4 गलतियां करते हैं, तो इससे बच्चे पर प्रभाव पड़ सकता है.
बरसात का मौसम लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में अधिकतर बच्चे लापरवाही करने लगते हैं, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं इस मौसम में पेरेंट्स को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार पेरेंट्स की भी लापरवाही बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है. ऐसे में पेरेंट्स को कुछ छोटी-छोटी गलतियों का ध्यान रखना चाहिए.
पेरेंट्स भूलकर भी न करें ये गलतियां
अचानक बारिश होने की वजह से कई बार छोटे बच्चों के कपड़े थोड़े गीले हो जाते हैं. लेकिन ज्यादा गीले न होने की वजह से पैरेंट्स उनके कपड़े चेंज नहीं करते हैं. लेकिन यह गलती आपको भूलकर भी नहीं करना है. अगर बच्चे का कपड़ा थोड़ा भी गीला है, तो आपको तुरंत चेंज कर देना चाहिए. नहीं तो आपका बच्चा इससे बीमार पड़ सकता है.
बारिश में निकलने वाले कीड़ों से बचें
कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों को हल्की बारिश होने पर बाहर भेज देते हैं. लेकिन यह गलती आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर आप हल्की बारिश में बच्चों को बाहर भेजते हैं, तो बारिश में निकलने वाले बारीक कीड़े आपके बच्चों को काट सकते हैं और इससे बच्चा बीमारी का शिकार हो सकता है.
छोटे बच्चों को गुनगुने पानी से नहलाएं
बरसात के मौसम में आपको छोटे बच्चों को ठंडे पानी से नहलाने से बचना चाहिए. आप उन्हें गुनगुने पानी से नहला सकते हैं, क्योंकि बरसात में मौसम ठंडा होता है और ऐसे में अगर आप बच्चे को ठंडे पानी से नहलाते हैं, तो इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
बारिश के मौसम में मच्छरों का खतरा
बारिश के मौसम में मच्छरों का खतरा अधिक रहता है. शाम का समय होते ही घर में मच्छर आने लगते हैं. ऐसे में आप शाम के वक्त सभी गेट बंद कर दें और घर के अंदर मच्छर मारने के लिए कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. क्योंकि अगर बरसात के मच्छर बच्चों को काट लेते हैं, तो इससे डेंगू भी हो सकता है.