Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Mamata Banerjee: ‘बांग्लादेशी दस्तक देंगे तो हम उन्हें शरण देंगे…’, शहीद दिवस रैली में बोलीं ममता बनर्जी

Bangladesh Violence: बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार बांग्लादेश से बंगाल के सभी नागरिकों को निकालने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है. उन्हें बांग्लादेशियों को शरण देने की बात भी कही. 
Martyr’s Day Rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित किया. संबोधन में ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति से हमें भड़कना नहीं है. मैं आपको आश्वासन देती हूं कि बांग्लादेश में फंसे बंगाल के निवासियों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए टीएमसी सरकार पूरी तरह आश्वस्त है.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन सभी लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा जो युद्धग्रस्त स्थितियों में बांग्लादेश में फंसे हुए हैं. बंगाल ही भारत के अस्तित्व को सुरक्षित रख सकता है, बंगाल के बिना कोई भारत नहीं है.’ संबोधन के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा ने लोगों को डरा-धमका कर और एजेंसियों का दुरुपयोग करके केंद्र में सरकार बनाई है.’

‘बांग्लादेशियों को देंगे शरण’

ममता बनर्जी ने शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का भी जिक्र किया और कहा, ‘अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर दस्तक देंगे तो हम उन्हें आश्रय देंगे.’ बंगाल में भीड़ के हमले की घटनाओं पर भी सीएम ममता ने चुप्पी तोड़ी. वो बोलीं कि लोगों पर अन्याय नहीं किया जाना चाहिए और इसे बर्दाश्त भी ना किया जाए, दोषी पाए जाने पर सरकार टीएमसी वर्कर्स पर भी सख्त एक्शन लेगी. 

टीएमसी की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, ‘कई लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी लड़नी हैं. जब तक जिंदा हूं तब तक लड़ूंगी, जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछें और उस गलती को सुधारें.’

अखिलेश का दिया धन्यवाद

TMC की शहीद दिवस रैली में सपा चीफ अखिलेश यादव भी शामिल हुए. सीएम ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का रैली में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. वो बोलीं, ‘आप यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने खेल दिखाया है. आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी और चुनाव आयोग को लगाकर सरकार बनाई है, ये सरकार स्थिर नहीं है और कभी भी जा सकती है.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.