बिहार विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर जेडीयू मंत्री जयंत राज
Jayant Raj On Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू होने वाला है. इसे लेकर जेडीयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. विपक्ष के हर सवाल का सरकार जवाब देगी. अपराध के मुद्दे पर भी सरकार जवाब देगी. विपक्ष के जरिए यह धमकी दिए जाने पर की अपराध पर चर्चा नहीं होगी तो विधानसभा नहीं चलने देंगे. जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सुशासन की सरकार है और हम लोग सुशासन के तहत ही काम करते हैं.
मांझी के बयान पर क्या बोले जयंत राज?
मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार ना तो किसी को फंसाते हैं ना ही किसी को बचाते हैं और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार पर यह बयान दिए जाने पर कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते थे, इस पर जयंत राज ने कहा कि हमें तो नीतीश कुमार का आज तक इस तरह का बयान याद नहीं है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी मनगढ़ंत बातें कर रहे होंगे. जीतन राम मांझी के 25 सीट मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका डिमांड हो सकता है, लेकिन सब लोग मिल बैठकर ही फैसला लेंगे.
लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष
बता दें कि इस बार मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमलावर नजर आएगा. इसका इशारा विपक्ष की ओर से किया भी गया है. क्राइम को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विधानसभा में भी नीतीश कुमार से सवाल पूछने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. विपक्षी के लोग इस बार सरकार से तमाम मुद्दे पर जवाब मांगने की कोशिश करेंगे. इस बार का सत्र काफी छोटा है. पांच दिन ही मानसून सत्र चलेगा. इसे लेकर सरकार ने भी पहले से जवाब तैयार कर लिए हैं. हालांकि सदन की ये कार्यवाही भी ठीक तरीके से चल पाएगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.