Top 10 Stock Markets: भारत ने ब्रिटेन, फ्रांस और हॉन्गकॉन्ग जैसे दुनिया के कई बड़े शेयर मार्केट को पीछे छोड़कर टॉप 5 में अपनी जगह मजबूत कर ली है.
Top 10 Stock Markets: भारत का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इन दिनों नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. किसी भी देश के स्टॉक मार्केट को वहां की इकोनॉमी की हालत का प्रतिबिंब माना जाता है. भारत के यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज यही कहानी बयान कर रहे हैं कि हमारी इकोनॉमी सरपट भाग रही है. हमने ब्रिटेन, फ्रांस और हॉन्गकॉन्ग जैसे दुनिया के कई बड़े शेयर मार्केट को पीछे छोड़कर टॉप 5 में जगह बना ली है. अब हम तेजी से आगे बढ़कर चीन और जापान से टक्कर लेने जा रहे हैं. आइए आपको दुनिया के 10 बड़े स्टॉक एक्सचेंज कर उनकी मार्केट कैप के बारे में जानकारी देते हैं.
अमेरिका (USA)
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) और नैस्डेक स्टॉक मार्केट (Nasdaq Stock Market) दुनिया के सबसे बड़े शेयर मार्केट हैं. इनकी मार्केट कैप तेजी से बढ़कर 54 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 50.68 ट्रिलियन डॉलर था.
चीन (China)
दूसरे नंबर पर चीन का शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (Shanghai Stock Exchange) आता है. इसकी मार्केट कैप लगभग 10.08 ट्रिलियन डॉलर है. दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 9.53 ट्रिलियन डॉलर था. इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.
जापान (Japan)
जापान का टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (Tokyo Stock Exchange) लगभग 6.24 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर है. दिसंबर, 2023 में इसकी मार्केट कैप 6.23 ट्रिलियन डॉलर थी. इसमें मामूली तेजी आई है.
भारत (India)
भारत इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गया है. हमारे बीएसई और एनएसई तेजी से आगे बढ़े हैं. भारतीय स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 5.45 ट्रिलियन डॉलर हो चुका है. दिसंबर, 2023 के 4.20 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले इसने बड़ी उछाल मारी है.
हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong)
हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज (Hong Kong Stock Exchange) दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर मार्केट है. इसकी मार्केट कैप लगभग 4.1 ट्रिलियन डॉलर रह गई है. दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 4.72 ट्रिलियन डॉलर था. इसका मार्केट कैप लगातार घट रहा है.
फ्रांस (France)
फ्रांस का स्टॉक एक्सचेंज दुनिया में 6वें नंबर पर आता है. यूरोनेक्स्ट पेरिस (Euronext Paris) यहां का सबसे बड़ा शेयर मार्केट है. इसका मार्केट कैप 3.8 ट्रिलियन डॉलर है. दिसंबर, 2023 में इसका मार्केट कैप 3.27 ट्रिलियन डॉलर था.
कनाडा (Canada)
कनाडा का स्टॉक मार्केट दुनिया में 7वें नंबर पर है. टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज (Toronto Stock Exchange) की मार्केट कैप 3.26 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है. दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 2.90 ट्रिलियन डॉलर था.
सऊदी अरब (Saudi Arabia)
सऊदी अरब का स्टॉक मार्केट लिस्ट में 8वें नंबर पर है. सऊदी एक्सचेंज (Saudi Exchange) 2.87 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप को हासिल कर चुका है. इसमें बड़ी गिरावट आई है क्योंकि दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर था.
यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा शेयर मार्केट लंदन स्टॉक एक्सचेंज है. यह दुनिया में 9वें नंबर पर है. इसकी मार्केट कैप 2.58 रह गया है. दिसंबर, 2023 में इसका मार्केट कैप लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर था.
जर्मनी (Germany)
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज (Frankfurt Stock Exchange) को दुनिया का तीसरा सबसे पुराना शेयर मार्केट माना जाता है. इसकी मार्केट कैप 2.18 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है.