UP News: बस्ती में जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सिर फूट गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने एक परिवार के ऊपर लाठी जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला लाठी मारकर महिला का सिर फोड़ दिया. वहीं मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस मामले में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही घायल महिला का मेडिकल कराया.
यह पूरा मामला जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है जहां पर एक विवादित जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. जब इसकी जानकारी विमला निषाद नाम की महिला को हुई तो वह अपने परिवार के साथ निर्माण कार्य को रोकने के लिए मौके पर पहुंची. जहां बिल्लू जायसवाल और सत्यनारायण बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे. इसके बाद विमला ने उनसे कहा कि चकबंदी न्यायालय से इस जमीन पर स्टे का आदेश है. महिला की इन बातों पर आरोपी आग बबूला हो गए.
कोर्ट के स्टे बाद आरोपी कर रहे थे निर्माण
पीड़ित महिला विमला निषाद का कहना है कि उक्त जमीन उसके भाइयों की है. पड़ोस के रहने वाले राधेश्याम और बिल्लू से इस जमीन पर मुकदमा चल रहा है जिस पर कोर्ट ने स्टे लगा रखा है. जब दोनों पक्षों को कोर्ट ने निर्माण करने से रोक रखा है तो दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. महिला ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है. विमला ने बताया कि मौके पर जब उन्होंने निर्माण कार्य रोकने का विपक्षियों से आग्रह किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया.
महिला ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उनके साथ बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की है. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी दबंग मौके से फरार हो गए हैं. महिला ने आरोप लगाया कि जब इस मामले की शिकायत मुंडेरवा थाना पुलिस से की तो थाने दार ने मामले में तत्काल संज्ञान लेने की बजाय 11 घंटे तक टाल मटोल करते रहे. इसके बाद जब आला अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया तब जाकर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
घटना पर क्या बोली पुलिस?
वही इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है जिसमें एफआईआर दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे घटना का एक वीडियो भी उनके संज्ञान में आया है जिसमें दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.