Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

Paris Olympics 2024 Hockey India Schedule: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम का शेड्यूल जारी, जानें कब-कब होंगे मुकाबले

Paris 2024 Olympics: हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है. जानिए कब-कब होंगे रोमांचक मुकाबले?

Paris Olympics 2024 Hockey India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 अब बेहद करीब है. खेल के इस महाकुंभ में अब 12 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी खेलों के एथलीट अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए 113 खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया, जबकि कुछ को कोटा मिला.

हॉकी टीम से भी भारत को पदक मिलने की उम्मीद है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन के तौर पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उनका मुकाबला बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड से होगा.

कब-कब होंगे भारतीय हॉकी टीम के मुकाबले?
भारत का अभियान 27 जुलाई से शुरू होगा. भारत का हॉकी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टीम अपने ग्रुप में पांच अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी. टॉप आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त से शुरू होंगे. सेमीफाइनल 6 अगस्त को और मेडल मैच 8 अगस्त को खेले जाएंगे. सभी मैच यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम में होंगे.

शेड्यूल

  • तारीख: 27 जुलाई
    मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड
    स्थान: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
    समय (IST): रात 9:00 बजे
  • तारीख: 29 जुलाई
    मैच: भारत बनाम अर्जेंटीना
    स्थान: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
    समय (IST): शाम 04:15 बजे
  • तारीख: 30 जुलाई
    मैच: आयरलैंड बनाम भारत
    स्थान: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
    समय (IST): शाम 04:45 बजे
  • तारीख: 1 अगस्त
    मैच: भारत बनाम बेल्जियम
    स्थान: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
    समय (IST): दोपहर 01:30 बजे
  • तारीख: 2 अगस्त
    मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
    स्थान: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
    समय (IST): शाम 04:45 बजे

पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम
26 जून 2024 को पेरिस ओलंपिक के लिए हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा की गई थी. इसमें 16 नियमित खिलाड़ी और 3 वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं.

हॉकी टीमखिलाड़ी का नाम
गोलकीपरश्रीजेश परट्टू रावेन्द्रन
डिफेंडरजर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय
मिडफील्डरराजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्डअभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ीनीलकंठ शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में रहा है गोल्डन हिस्ट्री
हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम देश के लिए पदक जीतने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी. हॉकी इंडिया ओलंपिक में सबसे सफल खेल बनकर उभरा है. हॉकी इंडिया ने ओलंपिक में अब तक कुल 12 पदक जीते हैं. इनमें आठ स्वर्ण, एक रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. हॉकी इंडिया ने आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था. लेकिन इस बार टीम का लक्ष्य इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.