पंजाबी सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ विदेश में है। उसके विरोध ग्रुप के गैंगस्टर पंजाब में गोल्डी बराड़ के रिश्तेदारों को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। गोल्डी बराड़ के जीजा को मारने की योजना बनाते हुए अमृतसर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के जीजा गुरिंदर सिंह गोरा की हत्या की योजना बना रहे आरोपी राहुल रौला नाम के गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर के एक होटल ने इन सभी बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों से तीन पिस्टल और 11 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोल्डी बराड़ और राहुल रौला की आपस में दुश्मनी है। इनकी दुश्मनी होशियारपुर जेल में से ही शुरू हुई थी। राहुल के खिलाफ 12 के करीब केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट व लूट आदि की वारदातों के साथ संबंधित हैं।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार गोल्डी बराड़ के जीता गुरिंदर सिंह गोरा पर भी 16 के करीब मामले दर्ज हैं। इनमें फरीदकोट जेल में कांग्रेसी नेता की हत्या का भी केस है। वह इस मामले में होशियारपुर जेल में बंद है। जांच के दौरान सामने आया है कि जेल में ही रौला का गुरिंदर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं से इस के बीच दुश्मनी बढ़ गई। इस संबंधी होशियारपुर में मामला भी दर्ज है। राहुल कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसी दौरान उसने अपने पुराने साथियों से संपर्क करके गुरिंदर की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी।
मध्यप्रदेश से लेकर आया था हथियारपुलिस कमिश्नर ने बताया कि राहुल 24 मई का जमानत पर रिहा हुआ था। गुरिंदर की हत्या के लिए वह मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आया था। पुलिस ने राहुल के साथियों करण निवासी गेट हकीमा, गोरी निवासी इस्लामाबाद, अभय निवासी इस्लामाबाद, राघव निवासी इस्लामाबाद और रमेश निवासी गेट हकरी को गिरफ्तार किया है इस से पुलिस ने एक 0.32 बोर पिस्टल, एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है।