Sunday, September 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Assembly Bypoll Result 2024: 7 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव में NDA को लगा झटका! संजय सिंह बोले- बीजेपी को समझना चाहिए…

AAP MP Sanjay Singh On Bypoll Result: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. बीजेपी को समझना चाहिए कि जनता कोरे वादे और झूठ से परेशान है. आज देश में नौजवान परेशान है.

7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव में NDA को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. 13 सीटों में से 2 पर कांग्रेस, जबकि 1 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. जबकि बाकी 9 सीटों में से 7 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं 2 पर NDA को बढ़त है.

उपचुनाव के नतीजों पर आप सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, आज जालंधर उपचुनाव के नतीजे आए हैं. हम करीब 38 हजार वोट से जीते हैं. पंजाब की जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. बीजेपी को समझना चाहिए कि जनता कोरे वादे और झूठ से परेशान है. आज देश में नौजवान परेशान है. अग्निवीर जैसी योजना को बंद करने की जरूरत है. 

जानें सात राज्यों की 13 सीटों का हाल

पश्चिम बंगाल

  • रायगंज – TMC कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार को 49536  वोटों से हराया
  • रानाघाट दक्षिण – TMC कैंडिडेट को मिली जीत
  • बागदा – TMC कैंडिडेट जीते
  • मानिकतला – 11 राउंड की वोटिंग के बाद TMC कैंडिडेट 35442 वोटों से आगे
  • हिमाचल प्रदेश 
  • देहरा –  देहरा में लहराया कांग्रेस का परचम.25 साल बाद जीती कांग्रेस.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी को मिली जीत.दो बार निर्दलीय चुनाव जीतने वाले होशियार सिंह को हराया
  • हमीरपुर  –  हमीरपुर में भाजपा के उम्मीदवार आशीष शर्मा 1433 वोटो से जीते
  • नालागढ़ – कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह को मिली जीत
  • उत्तराखंड
  • बद्रीनाथ – 8 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने 3396 की बढ़त बनाई
  • हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा से 8 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 2065 वोटों से आगे
  • बिहार
  • रूपौली – 6 राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल 501 वोटों से आगे 
  • मध्य प्रदेश
  • अमरवाड़ा -15वे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 4014 वोटों से आगे
  • तमिलनाडु 
  • विक्रवंडी –  DMK उम्मीदवार अन्नियुर शिवा 5564 वोटो से आगे
  • पंजाब 
  • जालंधर पश्चिम – छह राउंड AAP कैंडिडेट मोहिंदर भगत लगभग 13 हजार वोटों से आगे

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.