Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज रिकवरी दिखी है और एनएसई-बीएसई में उछाल के साथ ओपनिंग देखने को मिली है. आज से पहली तिमाही के नतीजों का सिलसिला शुरू होगा जिसमें टीसीएस के रिजल्ट आएंगे.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में कल दिखी जबरदस्त गिरावट के बाद आज तेजी लौटती दिखी है. एनएसई का निफ्टी ओपनिंग मिनटों में ही 24,000 का अहम स्तर पार कर चुका है और बीएसई में 80170 तक की तेजी दिखी है. एनएसई के चढ़ने-गिरने वाले शेयरों में 1646 शेयरों में बढ़त है और 334 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बाजार में आईटी इंडेक्स भी आज बढ़त पर है जिसके पीछे टीसीएस के तिमाही नतीजों का हाथ है जो आज आने वाले हैं.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 245.32 अंक या 0.31 फीसदी चढ़कर 80170 पर खुलने में कामयाब रहा है और एनएसई का निफ्टी 72.10 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 24396.55 पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी ओपनिंग के तुरंत बाद 104 अंक चढ़कर 52294 के लेवल पर दिख रहा है. वहीं निफ्टी ने 24,402 का लेवल इंट्राडे हाई के तौर पर शुरुआती 15 मिनटों में हासिल किया है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप देखें तो इस समय 451.74 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है जिसमें कल बड़ी गिरावट देखी गई थी. बीएसई में कुल 3206 शेयरों में ट्रेडिंग देखी जा रही है जिनमें से 2113 शेयरों में तेजी बनी हुई है. 982 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि 111 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 140 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर हैं और 11 शेयर निचले स्तर पर हैं. 112 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 63 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है.
सेंसेक्स के शेयरों का ताजा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा मोटर्स टॉप गेनर बना है और 1.59 फीसदी ऊपर है. नेस्ले इंडस्ट्रीज टॉप लूजर है और 1.21 फीसदी की गिरावट पर है.
निफ्टी के शेयरों का लेटेस्ट हाल
निफ्टी के 50 में से 27 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. यहां भी टाटा मोटर्स टॉप गेनर बनकर 1.69 फीसदी ऊपर है. नेस्ले इंडस्ट्रीज टॉप लूजर के तौर पर 1.24 फीसदी की गिरावट पर दिख रहा है.
बैंक निफ्टी का जोश हाई
बैंक निफ्टी आज बाजार में जोश भर रहा है और इसके 12 में से 10 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी ने आज बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही 52,400 का ऊंचा लेवल हासिल कर लिया था. इसमें 52110 का निचला स्तर दिखा लेकिन बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर इंडेक्स ऊपर उठा और बढ़त जारी है.