Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

हिमाचल में बारिश की वजह से 70 सड़कें और एक हाईवे बंद, जानें बीते 24 घंटे में कहां हुई कितनी बरसात

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से प्रदेश भर के 70 सड़कें और एक एनएच बंद हैं. इनमें सबसे ज्यादा सड़कें जिला मंडी में बंद पड़ी हैं.

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बारिश के वजह से प्रदेश भर की 76 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा सड़कें जिला मंडी में बंद हैं. जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे- 5 नाथपा में भूस्खलन की वजह से बंद हुआ है. बीते कल प्रदेश में बारिश की वजह से 76 सड़कें, 34 बिजली सेवा और 69 जल आपूर्ति बाधित थी.

जिला मंडी के अलग-अलग सब डिवीजन में कुल 31 सड़कें बंद हैं. इनमें सिराज में सात, करसोग में दो, जोगिंदर नगर में तीन, धर्मपुर में आठ, सरकाघाट में चार, नेरचौक में दो, सुंदरनगर में एक और पधर में पांच सड़कें बंद हैं.

जिला शिमला में भी आम जनजीवन प्रभावित 

इसके अलावा जिला शिमला के रामपुर में छह, कोटखाई में चार और डोडराकार  में 16 सड़कें बंद हैं. जिला सिरमौर शिलाई में चार और जिला हमीरपुर के सुजानपुर डिवीजन में दो सड़कें बंद हैं. जिला कुल्लू में भी दो सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. प्रदेश में 84 जगह पर बिजली सेवा बाधित है और 51 जगह पर जल आपूर्ति बाधित हुई है.

जिला बिलासपुर के झंडुता में 10, चंबा में दो और शिमला में 39 जगह पर जल आपूर्ति बाधित हुई है. इसके अलावा जिला चंबा में तीन, थलौट में 36, जिला मंडी में 10 और जिला शिमला के रामपुर में 35 जगह बिजली आपूर्ति बाधित है.

बीते 24 घंटे में कहां हुई कितनी बारिश?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में आने वालें हफ्ते में भी मौसम खराब बने रहने का ही अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो शिमला में 43.8, सलापड़ में 39.8, कसौली में 38.2, रामपुर में 24.6, कुफरी में 24.2, नाहन में 23.1 में 22.0 सराहन में 21.0 और मालरौन में 70.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकांगपिओ में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. प्रदेश में न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 10.6 और अधिकतम तापमान बिलासपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कहां कितना डिग्री था अधिकतम तापमान?

वहीं, बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए तो कुकुमसेरी में 23.9, चंबा में 32.2, केलांग में 22.7, भरमौर में 27.4, धर्मशाला में 27.5, कांगड़ा में 31.4, देहरा में 31.0, मनाली में 25.2, बजौरा में 32.7, भुंतर में 33.4, मंडी में 31.6, ऊना में 34.4, मशोबरा में 24.7, सोलन में 29.0, कसौली में 25.2, नाहन में 27.4, धौलाकुआं में 32.8, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 20.0 और ताबो में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.