Rain Alert: मौसम विभाग ने कहा आज दिल्ली, पंजाब और यूपी सहित देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत में भी इस दौरान बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम 05-06 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है. साथ ही तटीय कर्नाटक, गोवा और गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है.
किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा में 07 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. आईएमडी ने बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश होने का अनुमान जताया है .
मानसून को लेकर क्या कहा?
पिछले कुछ दिन में पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा के कारण देश में कुल मानसूनी बारिश में कमी 30 जून को 11 प्रतिशत से घटकर गुरुवार (5 जुलाई, 2024) को केवल तीन प्रतिशत रह गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी.
आईएमडी ने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में वर्षा की कमी 30 जून को 33 प्रतिशत से घटकर गुरुवार को 14 प्रतिशत, मध्य भारत में 14 प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 13 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत हो गई है. दक्षिण भारत में अब तक मानसून में अतिरिक्त बारिश (13 प्रतिशत) दर्ज की गई है.