Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: ‘कल्कि’ चार दिनों में 300 करोड़ के हुई पार, ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म

Kalki 2898 AD BO Collection: प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनो में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में भौकाल मचा दिया है. इस फिल्म का क्रेज पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक हर जगह दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. चलिए यहां जानते हैं  ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ का बिग बजट, बड़ी स्टार कास्ट, स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स से लेकर कई स्टार्स के कैमियो.. इस फिल्म में तमाम ऐसे फैक्टर्स हैं जो दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रहे हैं. रिलीज के पहले दिन से ‘कल्कि 2898 एडी’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ का कलेक्श किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 39.56 फीसदी की गिरावट आई और इसने 57.6 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन में 11.98 फीसदी की तेजी आई और इसने 64.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 85.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • जिसमें फिल्म ने तेलुगु ने 36.8 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, हिंदी में 39 करोड़ और कन्नड़ में 0.7 करोड़ और मलयालम में 3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चार दिनों में 302.4 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
  • जिसमें फिल्म ने तेलुगु ने 162.1 करोड़, तमिल में 18.3 करोड़, हिंदी में 110.5 करोड़, कन्नड़ में 1.8 करोड़ और मलयालम में 9.7 करोड़ की कमाई की है.  

‘कल्कि 2898 एडी’ बजट वसूलने से कितनी दूर?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस के 6 महीने के सूखे को खत्म कर रौनक फैला दी है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म टिकट काउंटर पर बुलेट से भी तेज स्पीड से दौड़ रही है और करोड़ों में नोट छाप रही है. फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है और इसी के साथ ये फिल्म अब अपने बजट को वसूलने से ज्यादा दूर नहीं है. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है.

ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘कल्कि 2898 एडी’
‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी बंपर कलेक्शन किया है और इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन कर टॉप पर आ गई है. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी ने इसी के साथ ‘जवान’, ‘पठान’, ‘केजीएफ 2’ और एनिमल सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक

  • ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की है
  • जवान ने ओपनिंग वीकेंड पर 286.16 करोड़ का कलेक्शन किया था
  • पठान ने ओपनिंग वीकेंड पर 280.75 करोड़ की कमाई की थी
  • एनिमल ने ओपनिंग वीकेंड पर 201 करोड़ का कलेक्शन किया था
  • केजीएफ चैप्टर 2 ने ओपनिंग वीकेंड पर 193.99 करोड़ की कमाई की थी

बता दे कि ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.