अनुप्रिया पटेल के बाद अब संजय निषाद ने बढ़ाई आरक्षण पर योगी सरकार की मुश्किल! बोले- चर्चा जरूरी
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. अपना दल एस की नेता, मीरजापुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बाद अब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यह मुद्दा उठाया है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा, “.कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी आरक्षण के कारण ही खत्म हुईं। आरक्षण से जुड़ी विसंगति को दूर करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए.”
संजय निषाद ने कहा किन परिस्थितयों में अनुप्रिया ने पत्र लिखा यह तो वही बता पाएंगी लेकिन इस आरक्षण के मुद्दे पर सपा, बसपा और कांग्रेस खत्म हो गई. आरक्षण संविधान का दिया हुआ हक है. आरक्षण में विसंगति को दूर करना चाहिए. मेरा मानना है कि कुछ कमियां हैं तो दूर हो जाएं. कई मुद्दे चर्चा से हल हो जाते हैं. सरकार में रहते हैं तो कई बार मुद्दों का चर्चा से समाधान हो जाता है. इस पर चर्चा होनी चाहिए कैसे ये सब हो रहा है. निषादों के आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए.