Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड ने बापू के आगे टेके घुटने, टीम इंडिया की जीत के हीरो बने अक्षर पटेल

Axar Patel IND vs ENG: अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Axar Patel IND vs ENG: अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भी अपना मैजिक दिखा दिया. अक्षर के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए. उन्होंने घातक बॉलिंग करते हुए तीन विकेट झटके. अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है.

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहला विकेट अक्षर पटेल ने ही दिलाया. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पारी के चौथे ओवर में आउट कर दिया. बटलर 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर अपना दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में लिया. बेयरस्टो बिना खाता खोले आउट हुए. वे बोल्ड हो गए थे. अक्षर ने मोईन अली को भी चलता किया. मोईन 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पंत ने स्टम्प्स आउट कर दिया.

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने भी कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह भी काफी घातक साबित हुए. उन्होंने 2.4 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे.

बता दें कि टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टी20 विश्वकप में अभी तक एक भी नहीं हारी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह भी काफी मजबूत स्थिति में है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.