Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

Delhi Airport: मेंटेनेंस चार्ज के रूप में एयरपोर्ट वसूलते हैं बड़ी रकम- बदले में मिला जान का जोखिम

Delhi Airport: एयर टिकट में एयरपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज और जीएसटी की रकम वसूली जाती है लेकिन आज के दिल्ली एयरपोर्ट का हादसा सवाल उठाता है कि पैसेंजर्स की सेफ्टी पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

Delhi Airport Accident: भारत की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह बड़ा हादसा हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट है और इससे करीब 7.5 करोड़ (73,673,708) यात्रियों ने साल 2023-24 के दौरान सफर किया था. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर जब करोड़ों यात्रियों की जान पर खतरा हो जाए तो सवाल उठने लाजिमी हैं. दिल्ली के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है कि वर्ल्ड-क्लास एयरपोर्ट का दम भरने वाला दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट एक बारिश का बोझ भी नहीं झेल पाया. एयर टिकट में एयरपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज, यूजर डेवलपमेंट फीस और जीएसटी के तौर पर हवाई यात्रियों से भारी रकम वसूली जाती है लेकिन यात्रियों की सेफ्टी पर क्या हो रहा है- इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या हुआ?

सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला हुआ शेड ढह गया जिसमें 4 गाड़ियों को भी नुकसान हुआ. इसके वीडियो और तस्वीरें न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं जिसके बाद सरकार की जमकर लानत-मलानत की जा रही है. 

क्या है दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में 1 शख्स की मौत के बाद सरकार ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान तो कर दिया, और घायलों को तीन लाख रुपये मदद की घोषणा भी की. हालांकि इस घटना से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साख पर आज ऐसा दाग लगा है जिसमें मानवीय खून भी शामिल है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने जानकारी दी है कि आज दोपहर 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा जिसके बाद टर्मिनल-1 खोल दिया जाएगा.

हवाई यात्री हर टिकट पर देते हैं चार्ज और टैक्स

एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले हर यात्री को यूजर डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सर्विस चार्ज और जीएसटी के तौर पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है. उदाहरण के लिए दिल्ली से मुंबई 29 जून के हवाई सफर के लिए एक जानी-मानी एयरलाइन के टिकट का बेस फेयर तो 4058 रुपये है. हालांकि इसके आगे 696 रुपये की फीस और सरचार्ज लगाया जाता है जिसमें यूजर डेवलपनमेंट फीस- 61 रुपये और पैसेंजर सर्विस फीस -91 रुपये शामिल है. ये ही नहीं केंद्र सरकार जीएसटी के तौर पर 208 रुपये भी वसूल रही है. 

Delhi Airport: मेंटेनेंस चार्ज के रूप में एयरपोर्ट वसूलते हैं बड़ी रकम- बदले में मिला जान का जोखिम

दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर पैसेंजर्स सेफ्टी के नाम पर सफाई की जानकारी

दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.newdelhiairport.in/faq पर जब आप एयर पैसेंजर्स की सेफ्टी की सुविधाओं को जानना चाहेंगे तो हैरान हो जाएंगे. यहां पर सेफ्टी के नाम पर सफाई का बखान किया गया है. यहां बताया गया है कि टर्मिनल-1 पर सैनिटाइजेशन और कोविड-19 पैसेंजर्स के लिए अलग फैसिलिटी हैं. इससे साफ है कि कई सालों से इसे अपडेट तक नहीं किया है और पुराने सेफ्टी सर्विसेज ही आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं.

Delhi Airport: मेंटेनेंस चार्ज के रूप में एयरपोर्ट वसूलते हैं बड़ी रकम- बदले में मिला जान का जोखिम

AAI और GMR का जवाब

एयरपोर्ट का निर्माण करने वाले जीएमआर ने इसको लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने भी इसे लेकर कोई सोशल पोस्ट नहीं किया है.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने क्या कहा

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 की छत गिरने की घटना पर कहा कि “हम यह जानने के लिए गहन जांच करेंगे कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. यह एक तकनीकी मुद्दा है. मैं फिलहाल नहीं कह सकता कि यह क्या और कैसे हुआ. तकनीकी विशेषज्ञ जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे और फिर हम फैसला लेंगे.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.