Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई है और स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. मिडकैप इंडेक्स भी साथ दे रहा है और बाजार को सपोर्ट दे रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज मंगलवार के दिन शुभ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं. स्टॉक मार्केट का ट्रेंड बुलिश है और पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर बाजार सपोर्ट ले रहा है. बैंक निफ्टी करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला है और मिडकैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी ऊपर खुला है. स्मॉलकैप इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी देखी जा रही है. एनएसई पर एडवांस-डेक्लाइन पर नजर डालें त 1469 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 261 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 188.11 अंकों या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 77,529 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 39.25 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 23,577 के लेवल पर ओपन हुआ है.
BSE का मार्केट कैप
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 436.69 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.74 लाख करोड़ रुपये था.