WI vs USA: वेस्टइंडीज के लिए 8वां ओवर करने आए अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आरोन जोन्स ने 101 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद गेंदबाज और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देखते रह गए.
Aaron Jones Viral Six: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को हरा दिया है. रोवमन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 19.5 ओवर में 128 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, इस मैच में अमेरिका के कप्तान आरोन जोन्स का छक्का खूब वायरल हो रहा है. वेस्टइंडीज के लिए 8वां ओवर करने आए अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आरोन जोन्स ने 101 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद गेंदबाज और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देखते रह गए.
आईसीसी शेयर किया आरोन जोन्स का वीडियो
सोशल मीडिया पर आरोन जोन्स का छक्का तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. अब तक तकरीबन 2 घंटे में 70 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, इस मैच में आरोन जोन्स बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. आरोन जोन्स 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने. अमेरिकी कप्तान को रोस्टन चेज ने आउट किया.
वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह आरोन जोन्स की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अमेरिका के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. अमेरिकी टीम 19.5 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई. इस तरह रोवमन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज के सामने 129 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.