Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में अगर आप ब्लीच का इस्तेमाल करती है, तो इससे स्किन पर इरिटेशन जैसी दिक्कत हो सकती है. ब्लीच में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को डल बनाते हैं.
खूबसूरत चेहरा पाने के लिए अधिकतर लड़कियां नए-नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. कुछ लड़कियां ऐसी होती है, जो मेडिकल ट्रीटमेंट की भी सहायता लेती है. ऐसे में अधिकतर लड़कियां गर्मी के दिनों में चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, गर्मी में ब्लीच का इस्तेमाल करना चेहरे के लिए सही होता है या नहीं? अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
ब्लीच का इस्तेमाल
आज हम आपको गर्मियों में ब्लीच के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे. अगर आप गर्मी के मौसम में ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं, तो तेज धूप होने की वजह से त्वचा जलन कर सकती है. क्योंकि ब्लीच में कई प्रकार के रसायन होते हैं. इसके अलावा ब्लीच त्वचा से प्राकृतिक नमी को छीन सकता है, जिससे चेहरे की स्किन लाल और रूखी पड़ सकती है. यही नहीं अगर गर्मी के मौसम में आप ब्लीच का इस्तेमाल करती है, तो कुछ मामलों में इससे त्वचा पर काले धब्बे या पैच बन सकते हैं.
स्किन कैंसर का खतरा
ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आप गर्मियों में ब्लीच का इस्तेमाल करने से बचे, क्योंकि यह संवेदनशील त्वचा को जल्दी से नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ब्लीच लगाने पर एलर्जी हो सकती है, इसमें मौजूद रसायन से सूजन और खुजली जैसी प्रतिक्रिया भी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक गर्मियों में अगर ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, तो इससे स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है.
स्किन प्रॉब्लम का खतरा
ब्लीच में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को डल बनाते हैं. ब्लीच का इस्तेमाल कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को जन्म देता है. बता दें कि गर्मी के मौसम में अगर आप ब्लीच का इस्तेमाल करती है, तो इससे स्किन पर इरिटेशन जैसी दिक्कत हो सकती है. कई महिलाओं को ब्लीच का इस्तेमाल करने पर उनकी स्क्रीन ड्राई हो जाती है. ब्लीच का इस्तेमाल करने के बाद अगर कोई तेज धूप में जाता है, तो उसकी त्वचा काली पड़ सकती है और चेहरे पर पिंपल्स भी होने की संभावना रहती है.
पैच टेस्ट जरूर करें
अगर आप ब्लीच करना चाहती हैं, तो इसे चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर इंतजार करें. इसके 30 मिनट बाद अपने हाथों को देखें, अगर अपने हाथों पर कोई इंफेक्शन होता है, तो इसका इस्तेमाल न करें. इसके अलावा ध्यान रहे, ब्लीच लगाने के बाद कुछ दिनों तक धूप के साथ प्रदूषण से भी बचना चाहिए, क्योंकि प्रदूषण की वजह से भी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है.