Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

आगरा में भीषण गर्मी से गहराया जल संकट, प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं लोग

UP News: आगरा में भीषण गर्मी के बीच अब पानी का संकट गहराता जा रहा है, यमुना नगर के रहवासी प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है.

Agra News: आगरा के लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. सुबह से ही ऐसा लगता है कि आसमान से आग बरस रही हो. भीषण गर्मी और तेज धूप से लोग हाल बेहाल है. अब भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत लोगो के लिए बड़ी परेशानी बन रही है. पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि हिट बेव और लू के प्रकोप से केवल पानी ही बचा सकता है और पानी की सप्लाई में कमी आ रही है जिसके चलते स्थानीय लोग प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर दिख रहे है.

आगरा के यमुना पार क्षेत्र में कई बार लोगो ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया है और पानी सप्लाई की मांग की है. इसके बाद भी लोगों को उनकी मांग के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते अब लोगों में आक्रोश है. जब लोगो को घर के जरूरी काम होते है उस समय यहां के लोग सारे काम छोड़कर प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद रहे होते है. सुबह सुबह स्थानीय लोग प्राइवेट टैंकर की राह देखते है और पानी खरीद कर प्रयोग करते है. एक ओर भीषण गर्मी और दूसरी ओर पानी का संकट लोगो के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है.

मानसून पर टिकी निगाहें
स्थानीय लोगो का कहना है कि वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है अभी तक समाधान नहीं हुआ है, गर्मी बहुत ज्यादा है और पानी की सप्लाई कम है, प्राइवेट टैंकरों से पानी लेना पड़ता है, प्राइवेट टैंकर भी मनमानी करते है, सुबह से ही टैंकरों की राह देखनी पड़ती है और 50 – 60 रुपए में एक दिन का पानी खरीदना पड़ता है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. इस भीषण गर्मी से सभी लोग परेशान है. अब इस तपती गर्मी में केवल मानसून ही सहारा है. अब मानसून की बारिश ही इस तपती गर्मी से राहत दे सकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.