Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

दिल्ली से दरभंगा आ रही फ्लाइट का AC हुआ बंद, यात्रियों का हुआ गर्मी से बुरा हाल

Spicejet Flight: इस गर्मी में दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में सफर कर रहे लोगों को बिना एसी के फ्लाइट के अंदर रहना पड़ा. तकनीकी कारण से एसी करीब एक घंटे तक बंद रहा.

Spicejet Flight AC Stopped: दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बुधवार (19 जून) को यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब गर्मी के कारण एसी एक घंटे तक बंद रहा. लोग गर्मी से बेहाल हो गए और कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. ये असुविधा स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 486 के यात्रियों को हुई.

सांसद संजय झा ने स्पाइसजेट प्रबंधक से क्या कहा?

मामले की जानकारी मिलने के बाद सांसद संजय झा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि स्पाइसजेट को निश्चित रूप से खेद जताना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसा न हो. दरभंगा पहुंचे एक यात्री ने बताया कि विमान में एसी  एक घंटे तक बंद रखा गया. गर्मी के कारण ऐसी बंद हो गया था. 40 डिग्री वहां का तापमान था, उसमें लोग गर्मी से काफी परेशान हो गए. एसी तब चालु किया गया जब फलाइट टेक ऑफ होने वाली थी. हमलोगों को काफी परेशानी हुई. 

फ्लाइट में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल काफी बुरा है. इस गर्मी में दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट में सफर कर रहे लोगों को बिना एसी के फ्लाइट के अंदर एक घंटे तक रहना पड़ा. तकनीकी कारण से एसी करीब एक घंटे तक बंद रहा. फ्लाइट के अंदर का वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं. गर्मी में पसीने से तर बतर महिलाएं हवा के लिए परेशान दिखीं. कईयों की तबीयत बिगड़ने लगी. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंद विमान के अंदर बिना एसी के रहना कितना मुश्किल होता होगा.  

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.