Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

शाहरुख-सलमान या अमिताभ नहीं… धर्मेंद्र के नाम है सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड, फिर क्यों कभी नहीं कहलाए गए ‘सुपरस्टार’?

Dharmendra: बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने के रिकॉर्ड बनाया हुआ है. बावजूद इसके वे कभी ‘सुपरस्टार’ नहीं कहलाए.

Dharmendra Not Called Superstar: बॉलीवुड़ में कई ऐसे एक्टर हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे और उन्होंने, कई हिट फ़िल्में दीं लेकिन मीडिया या फैंस द्वारा उन्हें कभी भी सुपरस्टार नहीं कहा गया. यहां तक कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले सितारे को भी कभी ‘सुपस्टार’ नहीं कहा गया.

दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड में सुपरस्टार शब्द का इस्तेमाल अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राज कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और तीनों खानों के लिए किया गया है, लेकिन उनमें से किसी के पास भी अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड नहीं है. यह रिकॉर्ड सिर्फ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने नाम किया हुआ है. फिर क्यों धर्मेंद्र कभी सुपस्टार’ नहीं कहलाए गए? चलिए यहां जानते हैं 

धर्मेंद्र के नाम है सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड
बता दें कि अपने छह दशकों से ज्यादा लंबे करियर में, धर्मेंद्र ने लीड किरदार में 74 हिट फिल्में दी हैं. 238 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने अपने करियर के दौरान 7 ब्लॉकबस्टर, 13 हिट, 25 हिट और 29 सेमी-हिट फिल्में दी. इसके अलावा, उनकी 20 अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत से ऊपर रहीं, जिससे उन्हें 94 सफलताएं मिलीं, जो बॉलीवुड इतिहास में किसी भी अन्य स्टार से कहीं ज्यादा है.

धर्मेंद्र के बाद इन स्टार्स ने दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में
धर्मेंद्र के बाद सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले स्टार जीतेंद्र हैं, जिनके करियर में 56 हिट फिल्में हैं. अमिताभ बच्चन भी उनके बराबर 56वें ​​स्थान पर हैं, उनके बाद मिथुन चक्रवर्ती (50) और राजेश खन्ना (42) हैं, जो टॉप पांच में हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना टॉप10 में हैं. इन स्टार्स ने 33-40 हिट फिल्में दी हैं.

धर्मेंद्र को कभी सुपरस्टार क्यों नहीं कहा गया?
बता दें कि बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सफलता 1964 में आई फिल्म ‘मिलन की बेला’ और 1964 में ही रिलीज हुई ‘हकीकत’ से मिली थी. अपने करियर के पहले दशक में, भले ही धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में वह लगभग हमेशा दूसरे नंबर पर रहे. , जिसका मतलब था कि राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर और राजेश खन्ना जैसे सितारे उनसे आगे थे.

 जैसे ही अभिनेता 70 के दशक में मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, शोले और यादों की बारात जैसी हिट फिल्मों के साथ लीड रोल किए तो उन्होंने खुद को स्टारडम में अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे स्थान पर पाया।. 80 और 90 के दशक तक, धर्मेंद्र की हिट फिल्में छोटे स्केल पर थीं, जिसका मतलब था कि वे कभी भी बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर नहीं रहे. 90 के दशक के मिड के बाद धर्मेंद्र ने सपोर्टिंग रोल निभाने शुरू कर दिए थे

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.