JDU News: लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू पार्टी एक्शन में दिख रही है. कई मुद्दों को लेकर दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है. इसमें सीएम नीतीश भी शामिल होंगे.
Nitish Kumar Party: 29 जून को नई दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. नई सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है. कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. सीएम व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिए सीएम नीतीश दिल्ली जाएंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर भी चर्चा होगी. इस बार जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 12 सीटें जीती हैं. इसके अलावा दो साल बाद जेडीयू की केंद्रीय मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है.