Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

T20 World Cup: तुम बांग्लादेशी हो कोई…वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को जमकर लताड़ा

BAN vs SA: वीरेन्द्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा उसे टी20 टीम में नहीं चुनना चाहिए था, उन्हें बहुत समय पहले रिटायर हो जाना चाहिए था.

Virender Sehwag On Shakib Al Hasan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. एडन मार्करम की अगुवाई वाली बांग्लादेश ने महज 113 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश 4 रनों से मैच हार गई. इस हार के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग ने बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान की जमकर आलोचना की. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग क्रिकबज पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की हार पर अपनी बात रखी.

‘अब बहुत हो गया, मैं इस फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं…’

वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन पर कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा उसे टी20 टीम में नहीं चुनना चाहिए था, उन्हें बहुत समय पहले रिटायर हो जाना चाहिए था. वह आगे कहते हैं कि आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं, इस टीम के कप्तान भी रहे हैं, हाल के प्रदर्शन पर आपको शर्म आनी चाहिए. आपको खुद ही आगे आकर ये कहना चाहिए कि अब बहुत हो गया, मैं इस फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको अनुभव के लिए वर्ल्ड कप टीम में चुना जाता है, तो ये साबित करें कि ये सही फैसला था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी बांग्लादेशी टीम…

वीरेंद्र सहवाग आगे कहते हैं कि आपको क्रीज पर कम से कम कुछ समय तो बिताना ही चाहिए, आप एडम गिलक्रिस्ट या मैथ्यू हेडन नहीं हैं, हुक और पुल आपके लिए सही शॉट नहीं हैं, आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. अपनी ताकत के हिसाब से खेलें. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि जमकर शाकिब अल हसन पर भड़ास निकाली. बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश को 114 रन बनाना था, लेकिन यह टीम 4 रनों से मैच हार गई. शाकिब अल हसन 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.