Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Nirmala Sitharaman: बजट पेश करते ही रिकॉर्ड बना देंगी निर्मला सीतारमण, नंबर वन से हैं बहुत दूर 

NDA Government: निर्मला सीतारमण 5 साल तक वित्त मंत्री रही हैं. इस दौरान उन्होंने 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया है. अब उनके फिर से वित्त मंत्री बनने के बाद कई रिकॉर्ड टूटेंगे.

NDA Government: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सोमवार को सभी मंत्रियों को उनके विभाग भी सौंप दिए हैं. लगभग सभी अहम विभागों को पिछले मंत्री ही संभालेंगे. वित्त मंत्रालय भी एक बार फिर से निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को ही दिया गया है. वह पांच साल तक वित्त मंत्री रही हैं. फरवरी, 2024 में अंतरिम बजट पेश करके वह लगातार छह बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई थीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम था. अब जुलाई में सातवां बजट पेश करके वह एक कदम और आगे निकल जाएंगी. हालांकि, सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का मोरारजी देसाई (Morarji Desai) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी उन्हें कुछ और साल इंतजार करना पड़ेगा.

5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट किए हैं पेश 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर से निर्मला सीतारमण पर ही भरोसा जताया है. दो बार की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण 2019 के पूर्ण बजट से शुरू होकर पहले ही छह बजट पेश कर चुकी हैं. वह 5 साल तक वित्त मंत्री रहीं और उन्होंने 6 बजट पेश किए हैं. इनमें 5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट शामिल है. इससे पहले वह कुछ महीनों के लिए वित्त राज्य मंत्री भी बनी थीं. 

वित्त मंत्री के तौर पर किए बड़े सुधार 

64 वर्षीय निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में अरुण जेटली (Arun Jaitley) से वित्त मंत्रालय की कमान संभाली. इसके साथ ही वह पूरे कार्यकाल के लिए वित्त मंत्रालय का प्रभार पाने वाली देश की पहली महिला बन गई थीं. वित्त मंत्री के रूप में उनके द्वारा शुरू किए गए प्रमुख सुधारों में बेस कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी करना शामिल था. इकोनॉमी को कोविड महामारी की चुनौतियों से बाहर निकालते हुए उन्होंने 20 लाख करोड़ के स्पेशल आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की थी. यह भारत की जीडीपी का लगभग 10 फीसदी था. 

सबसे ज्यादा 10 बजट मोरारजी देसाई ने पेश किए

देश में सबसे ज्यादा 10 बजट मोरारजी देसाई ने पेश किए हैं. दूसरे नंबर पर पी चिदंबरम 9 बजट और तीसरे नंबर पर प्रणब मुखर्जी 8 बजट के साथ मौजूद हैं. इसके बाद यशवंत सिन्हा 7 बजट, सीडी देशमुख 7 बजट और मनमोहन सिंह ने 6 बजट पेश किए थे. बजट पेश करने वाली पहली महिला इंदिरा गांधी थीं. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए यह बजट पेश किया था

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.