Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

‘सभी धर्मों का करना है सम्मान’, RSS चीफ मोहन भागवत ने दी नसीहत; चुनाव को लेकर और क्या बोले?

लोकसभा चुनाव और मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है. इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कई मुद्दों पर नेताओं को नसीहत दी है.

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के एक दिन के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सभी धर्मों को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवत ने सोमवार (10 जून) को कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना है. सभी की पूजा का सम्मान करना है, ये मान कर चलना है कि हमारे जैसा उनका धर्म भी सच्चा है.

मोहन भागवत ने कहा, ”चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है, संसद में किसी भी प्रश्न के दोनों पहलू सामने आए इसलिए ऐसी व्यवस्था है. चुनाव प्रचार में जिस प्रकार एक दूसरे को लताड़ना, तकनीकी का दुरुपयोग, असत्य प्रसारित करना ठीक नहीं है, विरोधी की जगह प्रतिपक्ष कहना चाहिए. चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने उपस्थित समस्याओं पर विचार करना होगा.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.