Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs IRE Pitch: भारत-आयरलैंड मैच में कैसी होगी पिच? जानें बल्लेबाज़ों का रहेगा दबदबा या गेंदबाज़ दिखाएंगे दम

Nassau County International Cricket Stadium: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह एक नया स्टेडियम है, जिस पर अभी ज़्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. इस मैदान की पिच अब तक समझ के बाहर दिखी है. ऐसे में भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में यहां की पिच कैसी हो सकती है? आइए जानते हैं. 

पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है. यानी, ऐसी पिच जो कहीं और बनाई और फिर उसे स्टेडियम में लगा दिया गया. दरअसल यहां की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जिसके चलते वहां की मिट्टी से बनी नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच में भी बाउंस देखने को मिला. हालांकि यह बाउंस असमतल रहा, जिससे बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा पिच और आउटफील्ड कुच धीमी भी नज़र आई. 

गेंदबाज़ों का दिखा दबदबा

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच इस मैदान पर खेला था. हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन इसके बाद यहां श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला था. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 16.2 ओवर में जीत दर्ज की थी. मैच में तेज़ गेंदबाज़ के साथ-साथ स्पिनर को भी मदद मिली थी. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड का स्क्वॉड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.