Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

UP Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी के गढ़ में कुछ इस तरह सज रहा सपा का ‘ताज’, यूपी की इन 37 सीटों पर दबदबा

UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. वहीं ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के गढ़ में सपा की 37 सीटों पर बढ़त ने सबको चौंकाकर रख दिया है.

UP Lok Sabha Election Result 2024: 18वीं लोकसभा के निर्वाचन की प्रक्रिया आज यानी 4 जून को पूरी हो जाएगी, जिसके लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में INDIA और NDA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में समाजवादी पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है.

इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक, यूपी में INDIA गठबंधन 44 सीटों के साथ आगे चल रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

इन 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी का बोलबाला 

सबसे पहले पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सीट कन्नौज से शुरुआत करते हैं. यहां अखिलेश यादव बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक से 78 हजार 627 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

कैराना लोकसभा सीट की बात करें तो यहां सपा की उम्मीदवार इकरा चौधरी 51 हजार 648 वोटों से आगे चल रही हैं. यहां बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार हैं. 

अब बात करते हैं मुरादाबाद सीट की जहां समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 66 हजार 197 वोटों से आगे हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह पीछे चल रहे हैं. 

रामपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां 1 लाख 7 हजार 740 वोटों से समाजवादी पार्टी कैंडिडेट मोहिबुल्लाह आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं. 

संभल सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जिया उर रहमान 7 हजार 632 वोटों से लीड कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी पीछे चल रहे हैं. 

मुजफ्फरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी हरेंद्र सिंह मलिक 27 हजार 463 वोटों से लीड कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं. 

मेरठ सीट की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा 8 हजार 685 वोटों से आगे चल रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी के अरुण गोविल पीछे हैं. 

अलीगढ़ सीट पर भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह 27 हजार 220 वोटों से आगे चल रहे हैं और यहां बीजेपी के उम्मीदवार सतीश गौतम पीछे चल रहे हैं.

फिरोजाबाद सीट की बात की जाए तो यहां अक्षय यादव 77 हजार 248 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 1 लाख 30 हजार 495 वोटों से आगे चल रही हैं.

एटा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार देवेश शाक्य 13 हजार 538 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां उत्कर्ष वर्मा 454 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. 
 
धौरहरा सीट से सपा उम्मीदवार आनंद भदौरिया 9 हजार 896 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है.

मोहनलालगंज सीट से सपा उम्मीदवार आर के चौधरी 70 हजार 243 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद 19 हजार 905 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 

प्रतापगढ़ सीट की बात करें तो यहां से सपा उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल 20 हजार 488 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

इटावा सीट से सपा उम्मीदवार जितेंद्र कुमार 82 हजार 854 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

जालौन सीट से नारायण दास अहिरवार 21 हजार 854 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बांदा से कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल 8 हजार 213 वोटों से आगे चल रही हैं. 

फतेहपुर सीट से नरेशचंद्र उत्तम पटेल 10 हजार 453 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज 59 हजार 107 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

फैजाबाद सीट से अवधेश प्रसाद 10 हजार  13 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा 96 हजार 798 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

श्रावस्ती लोकसभा सीट से रामशिरोमणि वर्मा 34 हजार 114 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

बस्ती लोकसभा सीट से राम प्रसाद चौधरी 47 हजार 373 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

संत कबीर नगर लोकसभा सीट से लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद 74 हजार 349 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

लालगंज से दरोगा प्रसाद सरोज 50 हजार 421 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव 84 हजार 141 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

घोसी लोकसभा सीट से राजीव राय 48 हजार 912 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

सलेमपुर लोकसभा सीट से रामशंकर राजभर 2 हजार 130 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

बलिया लोकसभा सीट से सनातन पांडेय 19 हजार 122 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

जौनपुर लोकसभा सीट से बाबु सिंह कुशवाहा 13 हजार 611 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

मछलीशहर लोकसभा सीट से प्रिया सरोज 37 हजार 836 वोटों से आगे चल रही हैं. 

गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी 51 हजार 544 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

चंदौली लोकसभा सीट से बिरेंद्र सिंह 10 हजार 830 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

मिर्जापुर लोकसभा सीट से रमेश चंद बिंद 529 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से छोटेलाल 31 हजार 746 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.