Lok Sabha Elections Result 2024 : यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी केवल 37 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा को 33 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलते दिख रही हैं
Lok Sabha Elections Result 2024 : मोदी सरकार का अबकी बार 400 पार का नारा सच साबित होते नहीं दिख रहा, क्योंकि लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के रुझानों में एनडीए गठबंधन को 300 पार करने में ही काफी मुश्किल हो रही है. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से लग रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी केवल 37 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा को 33 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलते दिख रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़े सुबह करीब 11 बजे तक के हैं.अभी काउंटिंग जारी है, स्थिति बदल सकती है. 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार इस राज्य में बीजेपी को काफी झटका लगा है.
महाराष्ट्र में भी बुरा हाल
इस बार महाराष्ट्र में 48 सीटों में से केवल 18 सीटों पर ही एनडीए अटकता दिख रहा है, काउंटिंग अभी जारी है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 29 सीटें मिलने का रुझानों में आंकड़ा दिख रहा है.महाराष्ट्र में 2019 के चुनावों में एनडीए ने 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को केवल 5 सीट मिली थीं, एक सीट AIMIM और VBA के गठबंधन ने जीती तो एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत राणा विजयी रहीं, जो बाद में भाजपा में ही शामिल हो गईं.
राजस्थान ने रोक दिया बीजेपी का रथ
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर भाजपा आगे चल रही है. 8 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है, जबकि एक-एक सीट पर सीपीआई (एम), आरएलटीपी, बाप पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 11 बजे तक के रुझान में भाजपा ने एक और सीधे बढ़त बना ली है. हालांकि, पिछले 2 चुनाव की तुलना में यहां भाजपा को 11 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.पिछली बार राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 24 सीटें और उनके सहयोगी RLTP को 1 सीट मिली थी.