Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Election Result 2024 Winner Live: रुझानों में I.N.D.I.A. का तूफान, NDA को पछाड़ा; जानें- किसी सीट पर कौन आगे, कौन पीछे

Lok Sabha Election Result 2024 Winner Live: अब तक के रुझानों में यूपी में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है. फिलहाल मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्री पीछे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 Winner List Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल तेजी से ट्रेंड्स (रुझान) आ रहे हैं. इन रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि कौन सी संसदीय सीट पर किस दल का प्रत्याशी आगे है या पीछे है.

मतगणना के साथ ये रुझान बदल भी सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनाव के परिणामों से जुड़ी स्थिति दोपहर तक लगभग साफ हो जाएगी. आइए, विनर्स लिस्ट के जरिए जानते हैं कि कौन सा प्रत्याशी किस सीट से आगे है और कौन पीछे है:

  • वाराणसी (यूपी) – बीजेपी के नरेंद्र मोदी आगे
  • गांधीनगर (गुजरात) से बीजेपी के अमित शाह आगे
  • वायनाड (केरल) – कांग्रेस के राहुल गांधी आगे
  • काराकाट (बिहार) – एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा आगे
  • वाराणसी (यूपी) – बीजेपी के नरेंद्र मोदी आगे
  • गांधीनगर (गुजरात) से बीजेपी के अमित शाह आगे
  • वायनाड (केरल) – कांग्रेस के राहुल गांधी आगे
  • काराकाट (बिहार) – एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा आगे
  • पुरी (ओडिशा) – बीजेपी के संबित पात्रा आगे
  • करनाल (हरियाणा) से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर पीछे
  • तिरुवनंतपुरम (केरल) से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर आगे
  • मंडी (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी की कंगना रनौत आगे
  • आगरा (यूपी) से सपा के एसपी सिंह बघेल आगे
  • बारामती (महाराष्ट्र) से एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले पीछे
  • चंडीगढ़ (पंजाब) से कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे
  • उन्नाव (यूपी) से बीजेपी के साक्षी महाराज आगे
  • छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से बीजेपी के विवेक साहू आगे
  • गढ़वाल (उत्तराखंड) से बीजेपी के अनिल बलूनी आगे
  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) से बीजेपी के नारायण राणे आगे
  • वैशाली (बिहार) से एलजेपी की वीणा देवी आगे
  • हैदराबाद (तेलंगाना) से एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी पीछे
  • कल्याण (महाराष्ट्र) से शिवसेना के श्रीकांत शिंदे आगे
  • आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा आगे
  • बागपत (यूपी) से एनडीए के राजकुमार सांगवान आगे
  • पूर्णिया (बिहार) से निर्दलीय पप्पू यादव आगे
  • मुजफ्फरनगर (यूपी) से बीजेपी के संजीव बालियान आगे
  • कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) से कांग्रेस के आनंद शर्मा पीछे
  • गया (बिहार) से एनडीए के जीतन राम मांझी आगे
  • बीड (महाराष्ट्र) से बीजेपी की पंकजा मुंडे आगे
  • मेरठ (यूपी) से बीजेपी के अरुण गोविल आगे
  • कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी की महुआ मोइत्रा पीछे
  • संबलपुर (ओडिशा) से बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान आगे
  • पटनासाहिब (बिहार) से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे
  • जोधपुर (राजस्थान) से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत पीछे
  • गाजीपुर (यूपी) से सपा के अफजाल अंसारी पीछे
  • पीलीभीत (यूपी) से सपा के भगवत सरन गंगवार आगे
  • बदायूं (यूपी) से सपा के आदित्य यादव आगे
  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी के अनुराग ठाकुर आगे
  • अकोला (महाराष्ट्र) से वीबीए के प्रकाश आंबेडकर आगे
  • राजगढ़ (म.प्र) से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे
  • गुना (मध्य प्रदेश) से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
  • नागपुर (महाराष्ट्र) से बीजेपी के नितिन गडकरी आगे
  • घोसी (यूपी) से सपा के राजीव राय आगे
  • कैराना (यूपी) से सपा की इकरा चौधरी आगे
  • हाजीपुर (बिहार) से लोजपा (रामविलास गुट) के चिराग पासवान आगे
  • कोटा (राजस्थान) से बीजेपी के ओम बिड़ला पीछे
  • नगीना (यूपी) से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद आगे
  • उजियारपुर (बिहार) से बीजेपी के नित्यानंद राय आगे
  • गोंडा (यूपी) से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे
  • दरभंगा (बिहार) से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर आगे
  • मैनपुरी (यूपी) से सपा की डिंपल यादव आगे
  • मिर्जापुर (यूपी) से एनडीए की अनुप्रिया पटेल पीछे
  • गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ महेश शर्मा आगे
  • अमेठी (यूपी) से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे
  • नई दिल्ली (दिल्ली) से आप के सोमनाथ भारती आगे
  • अकबरपुर (यूपी) से सपा के राजारामपाल आगे
  • बेगूसराय (बिहार) से बीजेपी के गिरिराज सिंह पीछे
  • खीरी (यूपी) से बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी आगे
  • गाजियाबाद (यूपी) से बीजेपी के अतुल गर्ग आगे
  • अमेठी (यूपी) से बीजेपी की स्मृति ईरानी पीछे
  • फिलहाल कौन कितनी सीटों पर आगे? देखें, ताजा रुझान
  • NDA – 243
  • INDIA – 245
  • OTHERS – 12
  • आम चुनाव 2024 में इनके बीच है असल टक्कर
  • इस बार के आम चुनाव में असल टक्कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) और विपक्ष के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के बीच मानी जा रही है. चुनावी समर के बीच एक ओर ब्रांड मोदी और विकास का एजेंडा हावी रहा तो दूसरी ओर विपक्षी नेता संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने की दुहाई देते हुए इसे मुद्दा बनाते रहे.
  • लोकसभा चुनाव का इस बार ऐसा रहा पूरा शेड्यूल
  • आम चुनाव, 2024 सात चरणों में संपन्न हुआ है, पहले चरण में 19 अप्रैल को 102, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में सात मई को 94, चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान हुआ. अब आज नतीजे आ रहे हैं.
  • 2019 के आम चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें?
  • साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें (37.30% वोट), कांग्रेस को 52 सीटें (19.46% वोट), डीएमके को 24 सीटें (2.34% वोट), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 22 सीटें (4.06% वोट) और वाईएसआर को 22 सीटें (2.53% वोट) मिली थीं.
  • यह भी पढ़ेंः इन दो राज्यों में BJP के प्रदर्शन को लेकर चेतन भगत भी हैरान! बोले-

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.