Team India T20 WC 2024: रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए अभी तक काफी कम खेलने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने रवींद्र जडेजा से ज्यादा टी20 में छक्के और चौके लगाए हैं.
Team India T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत ने हाल ही में वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को हराया है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. जडेजा अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन वे एक मामले में रिंकू सिंह से पीछे रह गए. रिंकू को टीम इंडिया को टी20 मैचों में कम खेलने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए जडेजा से ज्यादा बाउंड्रीज लगाई हैं.
जडेजा टीम इंडिया के लिए अभी तक 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 36 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. जडेजा ने इस तरह कुल 49 बाउंड्रीज लगाई हैं. वहीं रिंकू ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 15 मैच ही खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 31 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. इस तरह रिंकू ने कुल 51 बाउंड्रीज लगाई हैं. वे सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में जडेजा से आगे हैं. हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है. रिंकू रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में रखा है. हार्दिक पांड्या, जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम का हिस्सा हैं. इनके साथ विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी टीम में शामिल हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हैं.